Global Market: अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के बाद अमेरिकी बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। डाओ जोंस करीब 800 प्वाइंट टूटा है। नैस्डैक AI कंपनियों में तगड़ी बिकवाली से 2 फीसदी से ज्यादा फिसला । S&P भी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। सुबह एशिया भी कमजोर नजर आया। वहीं गिफ्ट निफ्टी में भी दबाव देखने को मिल रहा है।
43 दिनों से जारी शटडाउन खत्म हुआ। राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल पर साइन किया। लेबर ब्यूरो जल्द ही इकोनॉमिक कैलेंडर जारी करेगा। केविन हैसेट ने कहा कि अक्टूबर में नौकरी के आंकड़े जल्द जारी होंगे। बेरोजगारी के आंकड़ों के बिना रिपोर्ट जारी होगी।
10 दिसंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। अब 51% लोगों को दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है। पहले 61% लोग 0.25% कटौती की उम्मीद कर रहे थे।
क्लीवलैंड फेड की प्रसिडेंट बेथ हैमैक ने कहा कि कीमतों में स्थिरता पर ध्यान बरकरार है। महंगाई दर 2% पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं सैन फ्रांसिस्को फेड की प्रेसिडेंट मैरी डेली ने कहा कि दिसंबर में कटौती होगी या नहीं अभी कहना ठीक नहीं है।
बोस्टन फेड की प्रेसिडेंट सुसान कोलिन्स का मानना है कि मौजूदा हालात में दरों को स्थिर रखने के पक्ष में है। सेंट लुइस फेड के प्रेसिडेंट अल्बर्टो मुसलम दरों पर अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। मिनियापोलिस फेड के प्रेसिडेंट नील काश्करी ने कहा कि दिसंबर में कटौती होगी या नहीं कहना मुश्किल है।
छंटनी करेगा वेरिजोन कम्युनिकेशंस
कंपनी की वर्कफोर्स में छंटनी करने की योजना है। 15000-20000 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना है। कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने पर है। कंपनी के सब्सक्राइबर लगातार तीसरी तिमाही में गिरे है।
ओरेकल में सेंटीमेंटल वॉर्निंग?
शेयर ने एक दिन में 36% की बढ़त गंवाई। 2011 के बाद से सबसे खराब महीने की ओर बढ़ा है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी की $38 बिलियन का कर्ज लेने की योजना है। AI इंफ्रा के विकास के लिए कर्ज लेने की योजना है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 56.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 50,380.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.34 गिरावट गिरकर 27,529.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 26,803.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट फ्लैट कारोबार कर रहा है।