GMR airports share : TDSAT के फैसले के बाद GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज फोकस हैं। GMR एयरपोर्ट्स को आज बड़ी राहत मिली है। GMR एयरपोर्ट्स के पक्ष में TDSAT का फैसला आया है। TDSAT ने HRAB यानि हाइब्रिड रेगुलेटरी एसेट बेस कैलकुलेशन को रद्द कर दिया है। TDSAT ने DIAL के लिए HRAB कैलकुलेशन को रद्द किया है। एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के फैसले को खारिज कर दिया गया है। फैसले पर TDSAT ने कहा है कि एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के HRAB निकालने का तरीका गलत है। HRAB एयरो टैरिफ के लिए एक तरह का काल्पनिक आधार होता है।
