Get App

GMR airports news: GMR एयरपोर्ट्स को TDSAT से राहत, फोकस में कंपनी के शेयर

GMR airports share price : TDSAT ने HRAB यानि हाइब्रिड रेगुलेटरी एसेट बेस कैलकुलेशन को रद्द कर दिया है। TDSAT ने DIAL के लिए HRAB कैलकुलेशन को रद्द किया है। एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के फैसले को खारिज कर दिया गया है। फैसले पर TDSAT ने कहा है कि एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के HRAB निकालने का तरीका गलत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 3:07 PM
GMR airports news: GMR एयरपोर्ट्स को TDSAT से राहत, फोकस में कंपनी के शेयर
GMR एयरपोर्ट्स पर जेफरीज का कहना है की फैसला कंपनी के पक्ष में आया है तो टैरिफ बढ़ सकता है। रिवाइज्ड HRAB से अंडर-रिकवरी की भी भरपाई संभव है

GMR airports share : TDSAT के फैसले के बाद GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज फोकस हैं। GMR एयरपोर्ट्स को आज बड़ी राहत मिली है। GMR एयरपोर्ट्स के पक्ष में TDSAT का फैसला आया है। TDSAT ने HRAB यानि हाइब्रिड रेगुलेटरी एसेट बेस कैलकुलेशन को रद्द कर दिया है। TDSAT ने DIAL के लिए HRAB कैलकुलेशन को रद्द किया है। एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के फैसले को खारिज कर दिया गया है। फैसले पर TDSAT ने कहा है कि एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के HRAB निकालने का तरीका गलत है। HRAB एयरो टैरिफ के लिए एक तरह का काल्पनिक आधार होता है।

GMR एयरपोर्ट्स पर ब्रोकरेज की राय

GMR एयरपोर्ट्स पर जेफरीज (JEFFERIES) का कहना है की फैसला कंपनी के पक्ष में आया है तो टैरिफ बढ़ सकता है। रिवाइज्ड HRAB से अंडर-रिकवरी की भी भरपाई संभव है।

कैसी रही शेयर की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें