GMR Airports Shares: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत फीकी रही और इसका घाटा और बढ़ गया। इसका झटका आज शेयरों पर भी दिख रहा है और यह 2 फीसदी से अधिक फिसल गया। कंपनी ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे पेश किए और आज बुधवार 14 अगस्त को शेयर टूट गए। आज दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 92.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 92.85 रुपये के भाव तक फिसल गया था।
GMR Airports Q1 Result की खास बातें
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा को जून 2024 तिमाही में 258.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। जून 2023 तिमाही में इसे 122.50 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 19.06 फीसदी उछलकर 2,402.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो EBITDA इस दौरान 860.82 करोड़ रुपये से उछलकर 1,016.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन इस दौरान 42.6 फीसदी से फिसलकर 42.3 फीसदी पर आ गया। कंपनी ने मंगलवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे।
एक साल में शेयरों की क्या रही स्थिति
कमजोर नतीजे के चलते आज जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा के शेयरों की स्थिति कमजोर दिख रही है। हालांकि एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो इसने निवेशकों के पैसों को फटाफट डबल किया है। पिछले साल 16 अगस्त 2023 को यह 51.62 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 100.89 फीसदी उछलकर पिछले महीने के आखिरी दिन 31 जुलाई 2024 को 103.70 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए 16 साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह करीब 10 फीसदी डाउनसाइड है।