Credit Cards

Godawari Power & Ispat Buyback: 2023 में ₹500 में हुआ था बायबैक, अब ₹1400 में खरीदेगी शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Share Buyback News: माइल्ड स्टील वायर्स बनाने वाली गोदावरी पावर एंड इस्पात अपने शेयरों को वापस खरीदने वाली है। इस शेयर बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया गया है, वह मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी अपसाइड है। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून को इसके फुल्ली पेड-अप 21.5 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

अपडेटेड Jun 17, 2024 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
Godawari Power & Ispat के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया है।

Share Buyback News: माइल्ड स्टील वायर्स बनाने वाली गोदावरी पावर एंड इस्पात अपने शेयरों को वापस खरीदने वाली है। इस शेयर बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया गया है, वह मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी अपसाइड है। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून को इसके फुल्ली पेड-अप 21.5 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह खरीदारी 1400 रुपये के भाव पर होगी। अभी इसके शेयर 1078.20 रुपये के भाव (Godawari Power & Ispat Share Price) पर है। इस बायबैक के तहत कंपनी 301 करोड़ रुपये शेयरों का बायबैक करेगी जो इसके टोटल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल (ट्रस्ट इन ट्रेडरी के 45 लाख इक्विटी शेयरों को छोड़कर) का 1.64 फीसदी है।

इस Share Buyback के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

गोदावरी पावर एंड इस्पात के 21.5 लाख शेयरों का बायबैक 1400 रुपये के भाव पर होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून 2024 है। यह पहली बार नहीं, जब कंपनी ने शेयरों का बायबैक किया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल भी टेंडर ऑफर रूट के जरिए 250 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था।उस समय बोर्ड ने इसके 3.66 फीसदी यानी 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसके लिए बायबैक प्राइस 500 रुपये था।


Godawari Power & Ispat के शेयरों से शानदार कमाई

गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयरों ने निवेशकों की एक साल में शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 15 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 435 रुपये पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह करीब 153 फीसदी उछलकर 14 जून 2023 को 1100 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस प्रकार एक साल में ही इसने निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया है। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 2 फीसदी डाउनसाइड है।

Adani Group ने दक्षिण भारत में एक और सीमेंट डील हासिल की, समझिए क्या है इसके मायने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।