Godfrey Phillips: गॉडफ्रे फिलिप्स के बोर्ड की आगामी बैठक में शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू जारी करने पर विचार किया जा सकता है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी की 87वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) से पहले यह जानकारी दी गई। कंपनी के मुताबिक, 1:2 बोनस इश्यू पर विचार कर इसकी मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 20 सितंबर 2024 को होगी। कंपनी का शेयर 6 सितंबर को 12.38 पर्सेंट की बढ़त के साथ 7,205.85 रुपये पर बंद हुआ।