बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे में सेंसेक्स 800 प्वाइंट टूटा है। निफ्टी 25000 के नीचे फिसला है। वहीं बैंक निफ्टी भी 1 परसेंट फिसला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।वहीं सभी सेक्टर लाल निशान में कामकाज कर रहे है। ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, टेलीकॉम इंडेक्स 2-3 फीसदी टूटा है। इस बीच खबरों वाले शेयरो में आज एक्शन देखने को मिला है। सऊदी वॉटर अथॉरिटी से 2700 करोड़ का ऑर्डर मिलने से Va Tech Wabag 4 परसेंट ऊपर भागा है। इधर हाईवे डाइनिंग वेंचर के एलान से ड्रीमफोक 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। शेयर 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।