गोदरेज कंज्यूमर 2825 करोड़ रुपये में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस का करेगी अधिग्रहण

रेमंड कंज्यूमर केयर, रेमंड लिमिटेड की एक सहयोगी कंपनी है। ये एक ब्रांडेड टेक्सटाइल और रियल एस्टेट कंपनी है। रेमंड लिमिटेड के पास कंज्यूमर केयर बिजनेस का 47 फीसदी से अधिक हिस्सा है, जिसमें पार्क एवेन्यू और कामसूत्र ब्रांड शामिल हैं।अपनी वित्त वर्ष 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया था कि केमिस्ट चैनल, मार्डन ट्रेड और ई-कॉमर्स के जरिए 650000 से ज्यदा खुदरा दुकानों में कंपनी के प्रोडक्ट मिलते हैं

अपडेटेड Apr 27, 2023 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
गोदरेज कंज्यूमर पहले से ही पर्सनल केयर उत्पाद के कारोबार मैं और इसके पास कई इस तरह के उत्पाद है। लेकिन इस अधिग्रहण से कंपनी सेक्सुअल वेलनेस कारोबार में भी अपनी पैठ बना लेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) ने 27 अप्रैल को इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह 2825 करोड़ रुपये के नकद सौदे में रेमंड के कंज्यूमर केयर कारोबार का अधिग्रहण करेगी। मनीकंट्रोल ने आज पहले ही बताया था कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1000 करोड़ रुपये से 1200 करोड़ रुपये के ऑल-कैश डील में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा कर सकती है।

    रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड (RCCL) भारत में डिओडोरेंट्स (deodorants) और सेक्सुअल वेलनेस कटगरी की लीडिंग कंपनी है। कंपनी ने इस बारे में अपने एक बयान में कहा है कि उसका एफएमसीजी कारोबार, गोदरेज कंज्यूमर को पार्क एवेन्यू (एफएमसीजी कटेगरी), केएस, कामसूत्र और प्रीमियम ट्रेडमार्क के साथ बेचा जा रहा है।

    अधिग्रहण पर मैनेजमेंट की कमेंट्री


    इस अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए गोदरेज कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अपने बिजनेस पोर्टफोलियो और ग्रोथ स्ट्रेटजी को मजबूती देने में सहायता मिलेगी। कंपनी उस सेगमेंट में भी अपनी पैठ बना सकेगी जहां पहले उसकी हिस्सेदारी नहीं थी या कम थी। ये अधिग्रहण कंपनी के लिए लंबी अवधि में फायदेमंद रहेगा।

    उन्होने आगे कहा कि रेमंड पार्क एवेन्यू और कामसूत्र जैसे ब्रांडों के साथ डिओडोरेंट्स और सेक्सुअल वेलनेस कटेगरी में लीडिंग पोजीशन रखती है। भारत में इन प्रोडक्ट्स की काफी काम प्रति व्यक्ति खपत को देखते हुए लगता है कि समृद्धि और जागरूकता बढ़ने के साथ ही अगले कई दशकों तक इन प्रोडक्ट्स की डिमांड में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी।

    इस बीच रेमंड ग्रुप के ग्रुप वाइस चेयरमैन अतुल सिंह ने कहा है रेमंड की इन ब्रांड्स की उपभोक्ताओं के बीच अच्छी पहचान बनाई है। उम्मीद है कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इन ब्रांड्स के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समुचित प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

    Daily Voice: ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए उम्मीद की किरण बनी रहेगी इंडियन इकोनॉमी

    कैसी रही रेमंड और गोदरेज कंज्यूमर की चाल

    आज की इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो इस डील की खबरों के बीच 27 अप्रैल को रेमंड के शेयर बीएसई पर 6.55 फीसदी बढ़कर 1717.35 रुपये पर बंद हुए है। जबकि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 2.35 फीसदी गिरकर 953.20 रुपये पर बंद हुए हैं। दोनों कंपनियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज ही बाद में होनी है।

    बता दें कि रेमंड कंज्यूमर केयर, रेमंड लिमिटेड की एक सहयोगी कंपनी है। ये एक ब्रांडेड टेक्सटाइल और रियल एस्टेट कंपनी है। रेमंड लिमिटेड के पास कंज्यूमर केयर बिजनेस का 47 फीसदी से अधिक हिस्सा है, जिसमें पार्क एवेन्यू और कामसूत्र ब्रांड शामिल हैं। रेमंड कंज्यूमर केयर की महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रति वर्ष 40 करोड़ की क्षमता वाली एक कंडोम उत्पादन इकाई भी है।

    इस अधिग्रहण से सेक्सुअल वेलनेस कारोबार में भी बनेगी गोदरेज कंज्यूमर की पैठ

    दूसरी तरफ गोदरेज कंज्यूमर अपने कारोबार के विस्तार पर फोकस कर रही है। गोदरेज कंज्यूमर पहले से ही पर्सनल केयर उत्पाद के कारोबार मैं और इसके पास कई इस तरह के उत्पाद है। लेकिन इस अधिग्रहण से कंपनी सेक्सुअल वेलनेस कारोबार में भी अपनी पैठ बना लेगी।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Apr 27, 2023 3:54 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।