गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) ने 27 अप्रैल को इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह 2825 करोड़ रुपये के नकद सौदे में रेमंड के कंज्यूमर केयर कारोबार का अधिग्रहण करेगी। मनीकंट्रोल ने आज पहले ही बताया था कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1000 करोड़ रुपये से 1200 करोड़ रुपये के ऑल-कैश डील में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा कर सकती है।
रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड (RCCL) भारत में डिओडोरेंट्स (deodorants) और सेक्सुअल वेलनेस कटगरी की लीडिंग कंपनी है। कंपनी ने इस बारे में अपने एक बयान में कहा है कि उसका एफएमसीजी कारोबार, गोदरेज कंज्यूमर को पार्क एवेन्यू (एफएमसीजी कटेगरी), केएस, कामसूत्र और प्रीमियम ट्रेडमार्क के साथ बेचा जा रहा है।
अधिग्रहण पर मैनेजमेंट की कमेंट्री
इस अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए गोदरेज कंज्यूमर के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को अपने बिजनेस पोर्टफोलियो और ग्रोथ स्ट्रेटजी को मजबूती देने में सहायता मिलेगी। कंपनी उस सेगमेंट में भी अपनी पैठ बना सकेगी जहां पहले उसकी हिस्सेदारी नहीं थी या कम थी। ये अधिग्रहण कंपनी के लिए लंबी अवधि में फायदेमंद रहेगा।
उन्होने आगे कहा कि रेमंड पार्क एवेन्यू और कामसूत्र जैसे ब्रांडों के साथ डिओडोरेंट्स और सेक्सुअल वेलनेस कटेगरी में लीडिंग पोजीशन रखती है। भारत में इन प्रोडक्ट्स की काफी काम प्रति व्यक्ति खपत को देखते हुए लगता है कि समृद्धि और जागरूकता बढ़ने के साथ ही अगले कई दशकों तक इन प्रोडक्ट्स की डिमांड में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिलेगी।
इस बीच रेमंड ग्रुप के ग्रुप वाइस चेयरमैन अतुल सिंह ने कहा है रेमंड की इन ब्रांड्स की उपभोक्ताओं के बीच अच्छी पहचान बनाई है। उम्मीद है कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इन ब्रांड्स के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समुचित प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
कैसी रही रेमंड और गोदरेज कंज्यूमर की चाल
आज की इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो इस डील की खबरों के बीच 27 अप्रैल को रेमंड के शेयर बीएसई पर 6.55 फीसदी बढ़कर 1717.35 रुपये पर बंद हुए है। जबकि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 2.35 फीसदी गिरकर 953.20 रुपये पर बंद हुए हैं। दोनों कंपनियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज ही बाद में होनी है।
बता दें कि रेमंड कंज्यूमर केयर, रेमंड लिमिटेड की एक सहयोगी कंपनी है। ये एक ब्रांडेड टेक्सटाइल और रियल एस्टेट कंपनी है। रेमंड लिमिटेड के पास कंज्यूमर केयर बिजनेस का 47 फीसदी से अधिक हिस्सा है, जिसमें पार्क एवेन्यू और कामसूत्र ब्रांड शामिल हैं। रेमंड कंज्यूमर केयर की महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रति वर्ष 40 करोड़ की क्षमता वाली एक कंडोम उत्पादन इकाई भी है।
इस अधिग्रहण से सेक्सुअल वेलनेस कारोबार में भी बनेगी गोदरेज कंज्यूमर की पैठ
दूसरी तरफ गोदरेज कंज्यूमर अपने कारोबार के विस्तार पर फोकस कर रही है। गोदरेज कंज्यूमर पहले से ही पर्सनल केयर उत्पाद के कारोबार मैं और इसके पास कई इस तरह के उत्पाद है। लेकिन इस अधिग्रहण से कंपनी सेक्सुअल वेलनेस कारोबार में भी अपनी पैठ बना लेगी।