Get App

Godrej Properties ने अहमदाबाद में दूसरे प्रोजेक्ट के लिए खरीदी जमीन, शेयर में आया उछाल

Godrej Properties के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि अहमदाबाद में अपना दूसरे प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने की हमें खुशी हो रही है। यह डील अहमदाबाद में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगी। इससे भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख माइक्रो मार्केट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने की हमारी रणनीति को नई दिशा मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 10:50 AM
Godrej Properties ने अहमदाबाद में दूसरे प्रोजेक्ट के लिए खरीदी जमीन, शेयर में आया उछाल
Godrej Properties का शेयर आज बाजार खुलने के समय सुबह 9.30 बजे 0.33% बढ़कर ₹3,144 पर कारोबार करता नजर आया

Godrej Properties share price: गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने सोमवार, 21 अक्टूबर को कहा कि उसने एक आवासीय परियोजना (residential project) के लिए अहमदाबाद के वस्त्रपुर (Vastrapur) में 3 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर डेवलपमेंट करने के बाद 9 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र बनने की संभावना है। इसमें मुख्य रूप से ₹1,300 करोड़ के अनुमानित बुकिंग मूल्य के साथ विभिन्न आकार के प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट बनाये जायेंगे। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा, "हमें अहमदाबाद में अपना दूसरे प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने खुशी हो रही है। यह अहमदाबाद में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेगा। इससे भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख माइक्रो मार्केट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने की हमारी रणनीति को नई दिशा मिलेगी।"

कंपनी की ये जमीन वस्त्रपुर में स्थित है। जो पश्चिम अहमदाबाद में एक प्रीमियम आवासीय इलाका है। यहां शहर के प्रमुख क्षेत्रों से अच्छी कनेक्टिविटी है। इस क्षेत्र में स्कूल और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं और आईआईएम अहमदाबाद, वस्त्रपुर लेक गार्डन, साबरमती रिवरफ्रंट, प्रोजेक्ट और नेक्सस अहमदाबाद वन मॉल जैसे प्रसिद्ध स्थल भी शामिल हैं। वस्त्रपुर नवरत्न बिजनेस पार्क और पिनेकल बिजनेस पार्क जैसे बिजनेस केंद्रों के भी करीब है।

HDFC BANK का शेयर उछला, ब्रोकरेज से जानें अब खरीदना है या करें मुनाफावसूली

बता दें कि पिछले हफ्ते, गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने अहमदाबाद के वस्त्रपुर में 3 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। जिसमें 9 लाख वर्ग फुट सेलेबल एरिया के डेवलपमेंट की क्षमता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें