Stocks to Buy: 30% तक बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, नोमुरा ने दिया 225 रुपये का टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 225 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके पिछले बंद भाव से लगभग 30% ज्यादा है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर आज 11 सितंबर को कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक उछल गए

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: नोमुरा का मानना है कि गैस टैरिफ में बढ़ोतरी से Gail India को फायदा मिल सकता है

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने गेल इंडिया (Gail India) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 225 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके पिछले बंद भाव से लगभग 30% ज्यादा है। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर आज 11 सितंबर को कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक उछल गए।

नोमुरा का मानना है कि गैस टैरिफ में बढ़ोतरी से गेल इंडिया को एकमुश्त बड़ा फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि 20% से अधिक की इंटीग्रेटेड टैरिफ ग्रोथ इसके शेयरों के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है। इसके अलावा, कंपनी का पेट्रोकेमिकल बिजनेस FY27 से रिकवरी के रास्ते पर लौट सकता है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ेगी।

कंपनी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) से गैस टैरिफ को 33% बढ़ाकर 78 रुपये प्रति mmbtu करने का अनुरोध किया है। गेल का कहना है कि एडमिनिस्ट्रेटेड प्राइस मैकेनिज्म (APM) के तहत गैस आवंटन अब शून्य कर दिया गया है। इससे पाइपलाइन संचालन में इस्तेमाल होने वाली सब्स्टीट्यूट गैस की लागत बढ़ गई है


गेल इंडिया का वित्त वर्ष 2024 में प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 7% बढ़कर 11,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने इसके पीछे वॉल्यूम में इजाफा और टैरिफ रिवीजन को मुख्य वजह बताया था। कंपनी का भारत की गैस ट्रांसमिशन में लगभग 65% मार्केट शेयर है।

नोमुरा को उम्मीद है कि अप्रैल 2026 से टैरिफ बढ़कर लगभग 70 रुपये प्रति mmbtu हो सकता है, यानी करीब 19.5% की बढ़ोतरी। इससे FY27 में गैस ट्रांसमिशन EBIT में 42% की सालाना उछाल और ग्रुप कंसोलिडेटेड EBIT में 24% बढ़त देखी जा सकती है।

हालांकि इस साल अब तक Gail India के शेयर 6.7% गिरे हैं और पिछले एक साल में इसमें 18% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले तीन सालों में इसके शेयरों ने 93% का रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि सितंबर का महीना परंपरागत रूप से इस स्टॉक के लिए अच्छा रहा है। पिछले 17 सालों में से 13 बार इस शेयर ने सितंबर महीने के दौरान पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Patanjali Foods Shares: पतंजलि फूड्स के शेयर हुए 67% सस्ता, ₹1800 से सीधे ₹600 पर आया भाव, जानिए वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 11, 2025 1:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।