वैश्विक स्तर पर सोने की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार, 14 फरवरी को गोल्ड से जुड़े शेयरों में भारी गिरावट आई। कल्याण ज्वैलर्स, मुथूट फाइनेंस और सेनको गोल्ड 20 प्रतिशत तक लुढ़क गए। बीएसई पर सेनको गोल्ड के शेयर में 20% की गिरावट आई और 357.60 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। सेनको गोल्ड के शेयर में गिरावट की एक प्रमुख वजह अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 69.4% गिरकर ₹33.4 करोड़ रह गया। एक साल पहले यह ₹109.3 करोड़ था।