Titan में गोल्डमैन सैक्स को दिख रहा 26% चढ़ने का दम, APAC की कनविक्शन लिस्ट में किया शामिल

Titan Company Share Price: टाइटन, टाटा ग्रुप की कंपनी है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं राकेश झुनझुनवाला की एस्टेट के पास 4.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
3 मार्च को BSE पर Titan का शेयर 3082.55 रुपये पर बंद हुआ।

Titan Company Stock Price: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन कंपनी लिमिटेड को अपनी एशिया प्रशांत (APAC) की कनविक्शन (दृढ़ विश्वास) लिस्ट में शामिल किया है। ब्रोकरेज को शेयर में आगे 26% से अधिक तेजी आने की उम्मीद है। गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन को 3,900 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "बाय" रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के नोट में कहा गया है कि टाइटन के EBIT मार्जिन में पिछली 6 से 7 तिमाहियों में कमी आई है। यह अन्य ब्रांडेड ज्वैलरी चेन्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सोने की कीमतों में तेज वृद्धि के चलते है।

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, टाइटन ने अपनी प्राइस कॉम्पिटीटिवनेस में सुधार के लिए अपने मार्जिन को वन टाइम रीसेट किया है। साथ ही मार्जिन पर सोने की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए भी उपाय किए हैं। गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि टाइटन का मार्जिन स्थिर रहेगा और वित्त वर्ष 2025-2027 में स्टैंडअलोन ज्वैलरी बिजनेस 18% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत गिरा


टाइटन ने अक्टू​बर-दिसंबर 2024 तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। यह 990 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले मुनाफा 1,040 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.3 प्रतिशत बढ़कर 16,097 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 13,052 करोड़ रुपये था।

रेखा झुनझुनवाला के पास Titan के 1.07 प्रतिशत शेयर

टाइटन, शेयर बाजार के दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की सबसे बड़ी होल्डिंग भी है। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं राकेश झुनझुनवाला की एस्टेट के पास 4.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मौजूदा कीमत पर, पूरी हिस्सेदारी की वैल्यू वर्तमान में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

एक महीने में शेयर 14 प्रतिशत गिरा

3 मार्च को बीएसई पर टाइटन का शेयर 3082.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.73 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक महीने में 14 प्रतिशत नीचे आया है। टाइटन, टाटा ग्रुप की कंपनी है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टाइटन पर कवरेज करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। वहीं 10 ने "होल्ड" और 5 ने "सेल" रेटिंग दी है।

Escorts Kubota में HDFC MF ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर 3% उछला

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।