Telecom stocks : साल की शुरुआत से ही BSE टेलीकॉम इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा शेयर पर अपना टारगेट बढ़ाए जाने के बाद भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को करीब 3 फीसदी बढ़कर निफ्टी के टॉप गेनरों में से एक बन गए। 25 फरवरी के कारोबारी सत्र में वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स में भी मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। गोल्डमैन सैक्स दोनों पर मंदी का रुख बनाए हुए है। उसनेइंडस टावर्स के लिए अपने अनुमानों को घटा दिया है और वोडाफोन आइडिया के लिए मंदी का नजरिया बनाए हुए है।