ऑटो सेक्टर से फिलहाल रहें दूर, कंज्यूमर और व्हीकल फाइनेंसिंग शेयरों में है दम : दिनशॉ ईरानी

दिनशॉ ईरानी का कहना है कि कैबिनेट की घोषणा के बाद बाजार ने राहत की सांस ली है। आगामी बजट में लोकलुभावन फैसले हो सकते हैं। लार्जकैप शेयरों में आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। निवेश में वैल्युएशन और ग्रोथ की सेफ्टी जरूरी है

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
दिनशॉ की राय है कि बैंकिंग सेक्टर में FIIs की सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी। अब बैंकिंग सेक्टर में हा FIIs की सबसे खरीदारी भी देखने को मिलेगी

निफ्टी एक्सपायरी के दिन आज 20 जून को बाजार की तूफानी तेजी में सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो, फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही है। आज के कारोबारी सत्र में रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं। बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करने और मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक? लंबे समय के लिए कहां लगाएं दांव और बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी

दिनशॉ ईरानी की राय

दिनशॉ ईरानी का कहना है कि कैबिनेट की घोषणा के बाद बाजार ने राहत की सांस ली है। आगामी बजट में लोकलुभावन फैसले हो सकते हैं। दिनशॉ का मानना है कि लोकलुभावन बजट के लिए सरकार के पास गुंजाइश भी है। RBI से डिविडेंड मिलने से सरकार को राहत मिली है। सरकार को F&O के साथ कैश ट्रेड के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।


बैंकिंग सेक्टर में नजर आ रही ग्रोथ और वैल्युएशन की सेफ्टी

बाजार पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि लार्जकैप शेयरों में आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। निवेश में वैल्युएशन और ग्रोथ की सेफ्टी जरूरी है। बैंकिंग सेक्टर में ग्रोथ की सेफ्टी नजर आ रही है। बैंकिंग सेक्टर के वैल्युएशन को लेकर दिक्कत नहीं है। बैंकिंग सेक्टर में FIIs की सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली थी। अब बैंकिंग सेक्टर में हा FIIs की सबसे खरीदारी भी देखने को मिलेगी।

कंज्यूमर फाइनेंसिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग स्पेस है पसंद

दिनशॉ ने बताया कि उन्हें निवेश के नजरिए से कंज्यूमर फाइनेंसिंग और व्हीकल फाइनेंसिंग स्पेस पसंद है। NBFCs के साथ ही इंश्योरेंस कंपनियां भी पसंद आ रही हैं। उनको केमिकल शेयर भी पसंद है लेकिन ये शेयर अभी उनके पोर्टफोलियो में नहीं हैं। केमिकल शेयर के वैल्युएशन भी आकर्षक नहीं हैं।

Gainers & Losers : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

ऑटो सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह

दिनशॉ का कहना है कि टूरिज्म सेक्टर की री-रेटिंग हुई है। आगे भी इसमें तेजी संभव है। ऑटो सेक्टर से फिलहाल दूर रहने की सलाह है। उनको कंजम्प्शन और फ्लेटफॉर्म स्पेस भी आकर्षक लग रहा है। आयल एंड गैस शेयरों पर भी दिनशॉ ईरानी का भरोसा बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।