गूगल (Google) ने एआई प्रतिभाओं (AI talent) के क्षेत्र में चल रही जंग में अन्य कंपनियों को एक बड़ा झटका दिया है। गूगल ने तेजी से उभरते कोडिंग एआई स्टार्टअप विंडसर्फ के सह-संस्थापक और सीईओ वरुण मोहन (Varun Mohan, co-founder and CEO of fast-rising coding AI startup Windsurf) और कई वरिष्ठ आरएंडडी कर्मचारियों को अपने साथ शामिल कर लिया है। शुक्रवार को घोषित इस डील में अधिग्रहण या इक्विटी हिस्सेदारी शामिल नहीं है। लेकिन डील के तहत गूगल लाइसेंसिंग और मुआवजे के रूप में 2.4 अरब डॉलर का भारी-भरकम भुगतान कर रहा है।