BHEL Share Price: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को MB Power (मध्य प्रदेश) लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह लगभग ₹2,600 करोड़ (GST को छोड़कर) ऑर्डर मध्य प्रदेश के अनूपपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (1x800 मेगावाट) के लिए जरूरी इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए है।
BHELके अनुसार, ऑर्डर का लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) 3 सितंबर को स्वीकार किया गया। इसमें बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर और उससे जुड़े सहायक उपकरणों के साथ कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन की सप्लाई शामिल है। यह प्रोजेक्ट सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।
58 महीने में पूरा होगा ऑर्डर
बॉयलर का निर्माण BHEL के त्रिची प्लांट में होगा, जबकि टरबाइन जेनरेटर कंपनी की हरिद्वार यूनिट में तैयार किया जाएगा। सप्लाई पूरी करने की समयसीमा 58 महीने तय की गई है।
यह ऑर्डर एक घरेलू कंपनी की तरफ से दिया गया है और जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। BHEL ने साफ किया कि MB Power से उसका या उसके प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं जुड़ा है।
BHEL को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (30 जून को समाप्त) में ₹455.4 करोड़ का नेट लॉस हुआ। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹211 करोड़ का घाटा हुआ था। इसका मुख्य कारण ज्यादा खर्च बताया गया। कंपनी की ऑपरेशंस से आय 0.4% बढ़कर ₹5,486.9 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹5,484.9 करोड़ थी।
पावर सेक्टर में BHEL ने छह 800 मेगावाट स्टीम टरबाइन जेनरेटर की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग सुपरविजन का ऑर्डर हासिल किया है। इसके अलावा कंपनी ने एक ग्लोबल OEM के साथ मिलकर 6,000 मेगावाट ±800 kV HVDC टर्मिनल्स का डिजाइन और एग्जीक्यूशन करने का काम भी लिया है, जो भादला–फतेहपुर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट से जुड़ा है।
BHEL का शेयर बुधवार, 3 सितंबर को BSE पर 0.72% की बढ़त के साथ ₹216.61 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 10.28% गिरा है। वहीं, 1 साल में 24.35% नीचे आया है। हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक ने 16.79% का रिटर्न दिया है। BHEL का मार्केट कैप 75.49 हजार करोड़ रुपये है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो बिजली और उद्योग से जुड़े उपकरण बनाती है। कंपनी बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर, ट्रांसफॉर्मर जैसे मशीनें तैयार करती है और इन्हें थर्मल, हाइड्रो, न्यूक्लियर और गैस आधारित पावर प्लांट्स में इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा BHEL रेलवे, डिफेंस, ऑयल-गैस और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए भी काम करती है। सिर्फ मशीनें बनाना ही नहीं, बल्कि उनकी इंस्टॉलेशन और सर्विसिंग भी कंपनी की जिम्मेदारी होती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।