VodafoneIdea के लिए 6,090 करोड रुपए की बैंक गारंटी जमा कराने का आज आखिरी दिन है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कंपनी को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल में जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि Vi को सरकार से राहत नहीं मिली है। Vi (VodafoneIdea) को आज ही बैंक गारंटी जमा करानी होगी।
वोडाफोन आइडिया (Vi) को 6090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा करनी है। दूरसंचार विभाग ने कंपनी से बैंक गारंटी मांगी थी । 2015 के बाद लिए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी मांगी गई थी। Vi ने सरकार से इस पर राहत देने की मांग की थी। सरकार ने किसी भी तरह की राहत देने से इनकार किया है। कंपनी ने खबर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि कंपनी पहले से ही 2.1 लाख करोड़ रुपए के भारी कर्ज में है। कंपनी के पास नए निवेश की जरूरत है और बैंक गारंटी के लिए रकम जुटाना एक चुनौती है। सरकार ने साफ कर दिया है कि कंपनी को किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। ऐसे में Vi को अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है, जिससे यूजर्स पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा अकेले टैरिफ बढ़ाने पर कंपनी दूसरी कंपनियों से पिछड़ सकती है। अगर कंपनी समय पर ये बैंक गारंटी जमा नहीं कर पाती तो आगे लाइसेंस और स्पेक्ट्रम को लेकर गंभीर बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ने स रिलायंस जियो और एयरटेल को फायदा मिल सकता है।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल 11.45 बजे एनएसई पर ये शेयर 0.01 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 7.55 रुपए पर दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 7.64 रुपए और दिन का लो 7.46 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 19.18 रुपए और 52 वीक लो 6.61 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 158,040,286 शेयर के आसपास है। 1 हफ्ते में ये शेयर 1.07 फीसदी बढ़ा है। वही, 1 महीने में 17 फीसदी और 1 साल में 47 फीसदी टूटा है।