इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक हिस्सा बेचेगी सरकार, अगले 6 महीने में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक सरकार 5 PSU बैंक में अगले 6 महीने में 20% तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सरकार की QIP, OFS के जरिये इन बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना है। UCO Bank में सरकार की 10% हिस्सा बिक्री की योजना है। सूत्रों का कहना है कि सरकार का UCO बैंक में 10% हिस्सा बेचकर 2500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
5 PSU बैंक में सरकार द्वारा 20% तक हिस्सा बिक्री मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति अंतिम चरण में है। इससे इन बैंकों में हिस्सा बिक्री की संभावना बढ़ गई है

सरकारी बैंकों में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया तेज करने का सरकार विचार कर रही है। अगले कुछ महीनों में पांच सरकारी बैंकों में हिस्सा बेचने की प्रक्रिया तेज होने वाली है। इसके लिए मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति की जानी थी। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंक की नियुक्ति अब बिलकु अंतिम चरण में पहुंच गई है। अगले कुछ दिनों में मर्चेंट बैंकर नियुक्ति हो जायेगी और उसके बाद धीरे-धीरे सरकार इन बैकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है। सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

5 PSU बैंक में सरकार द्वारा 20% तक हिस्सा बिक्री की तैयारी

लक्ष्मण रॉय ने आगे कहा कि 5 PSU बैंक में सरकार द्वारा 20% तक हिस्सा बिक्री की तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में हिस्सा बिकने जा रहा है। सूत्र कह रहे हैं कि PSU बैंकों में हिस्सा बिक्री प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति अंतिम चरण में होने से ऐसे कयास भी तेज हो चुके हैं।


अगले 6 महीने में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक सरकार अगले 6 महीने में 5 PSU बैंक में 20% तक हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से लक्ष्मण ने कहा कि सरकार की QIP, OFS के जरिये इन बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना है। सरकार की यूको बैंक (UCO Bank) में 10% हिस्सा बिक्री की योजना है। सूत्रों का कहना है कि सरकार का UCO बैंक में 10% हिस्सा बेचकर 2500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

इन 5 बैंकों में हिस्सा बिक्री की योजना

लक्ष्मण ने कहा कि सरकार यूको बैंक के अलावा जिन बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, उनमें पंजाब एंड सिध बैंक (PUNJAB & SIND BANK) इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CENTRAL BANK OF INDIA), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BANK OF MAHARASHTRA) के नाम शामिल हैं।

इन सभी बैंकों में सरकार की 80 परसेंट से ज्यादा हिस्सेदारी है। इनमें से कुछ बैंकों में सरकार 5 परसेंट हिस्सेदारी बेचने जा रही है। जबकि कुछ बैंकों में 10 परसेंट हिस्से बिक्री करने की योजना है। वहीं कुछ बैंकों में सरकार 20 परसेंट तक हिस्सा बेच सकती है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

Lakshman Roy

Lakshman Roy

First Published: Jun 17, 2025 12:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।