Get App

Adani Group में अपनी होल्डिंग्स का रिव्यू करेगी GQG Partners, गौतम अदाणी पर रिश्वत के आरोपों से शेयरों में झेल रही बड़ी मार

अदाणी के खिलाफ सामने आए नए आरोपों के चलते समूह के डॉलर बॉन्ड में भारी बिकवाली शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक टूट गए हैं। ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ने बुधवार को आरोप लगाया कि अदाणी और अन्य डिफेंडेंट्स ने अमेरिकी निवेशकों से पैसे जुटाने की कोशिश करते हुए स्कीम के बारे में झूठ बोला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 11:00 AM
Adani Group में अपनी होल्डिंग्स का रिव्यू करेगी GQG Partners, गौतम अदाणी पर रिश्वत के आरोपों से शेयरों में झेल रही बड़ी मार
गौतम अदाणी पर आरोपों के सामने आने के बाद GQG Partners ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है।

गौतम अदाणी और अदाणी ग्रुप के अन्य एग्जीक्यूटिव्स पर रिश्वत देने के लगे आरोपों के बाद यूएस बेस्ड इनवेस्टमेंट फर्म GQG Partners के शेयरों में ऑस्ट्रेलिया में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई। राजीव जैन की GQG Partners, अदाणी समूह के शेयरों में एक बड़ी निवेशक है। अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी पर आरोप लगाया है कि वह सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ऑफर करने वाली एक स्कीम में शामिल हैं।

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

क्या है GQG की अगली स्ट्रैटेजी

इन आरोपों के सामने आने के बाद GQG Partners ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है। कंपनी ने कहा कि वह घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है और अदाणी समूह में अपने पोर्टफोलियो एक्सपोजर का रिव्यू कर रही है। ऐसा इसलिए ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि कोई एक्शन जरूरी है या नहीं। फर्म ने कहा कि उसके क्लाइंट्स की 90 प्रतिशत से अधिक संपत्ति अदाणी समूह से संबंध न रखने वाले इश्यूअर्स में इनवेस्टेड हैं, जिससे एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो सुनिश्चित होता है। ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटीज एक्सचेंज पर GQG का शेयर 9.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.38 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें