1 नवंबर मुहूर्त ट्रेडिंग को ये 5 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

HPCL पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए एचपीसीएल के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 405 से 410 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 375 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
JSW Steel पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 963 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

Muhurat Trading Calls: मार्केट में आज 2 दिनों की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 427 प्वाइंट गिरकर 79,942 पर बंद हुआ। निफ्टी 126 प्वाइंट गिरकर 24,341 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 513 प्वाइंट गिरकर 51,808 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बिकवाली नजर आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Granules India

प्रकाश गाबा ने बीटीएसटी कॉल देते हुए ग्रैन्यूल्स इंडिया में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 570 रुपये के स्तर खरीदारी करें। इसमें 580 से 590 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 565 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का BTST कॉल - JSW Steel


प्रशांत सावंत ने कहा कि कल कमाई के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 963 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 995 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 948 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट, लेकिन इन 4 स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स होंगे मालामाल

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - HCL Tech

मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए एसीएल टेक के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 1760 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1725 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 1801 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - HPCL

शिल्पा राउत ने कहा कि कल कमाई के लिए एचपीसीएल के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 375 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 405 से 410 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Trader & Market Expert अमित सेठ का STBT कॉल - TCS

Trader & Market Expert अमित सेठ ने बीटीएसटी कॉल देते हुए टीसीएस में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3969 रुपये के स्तर बिकवाली करें। इसमें 3900 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4010 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।