Get App

दो दिन में 22% बढ़ा शेयर, विजय केडिया ने खरीदी ₹25 करोड़ की हिस्सेदारी, सहयोगी कंपनी का आएगा IPO

Greaves Cotton Share Price: ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत की तेजी आई और यह 244.70 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह तेजी दिग्गज निवेशक विजय केडिया की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:50 AM
दो दिन में 22% बढ़ा शेयर, विजय केडिया ने खरीदी ₹25 करोड़ की हिस्सेदारी, सहयोगी कंपनी का आएगा IPO
Greaves Cotton shares: विजय केडिया ने संभवत: पहली बार ग्रीव्स कॉटन के शेयरों पर दांव लगाया है

Greaves Cotton Share Price: ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत की तेजी आई और यह 244.70 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह तेजी दिग्गज निवेशक विजय केडिया की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद आई है। विजय केडिया ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 12 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की करीब 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।

विजय केडिया ने संभवत: पहली बार ग्रीव्स कॉटन के शेयरों पर दांव लगाया है। इससे पहले सोमवार 9 दिसंबर को भी कारोबार के दौरान ग्रीव्स कॉटन के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए थे। पिछले 2 दिनों में ग्रीव्स कॉटन का शेयर करीब 22 फीसदी बढ़ चुका है।

सुबह 10.25 बजे के करीब, ग्रीव्स कॉटन के शेयर एनएसई पर 13.57 फीसदी की तेजी के साथ 242.17 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूदा मार्केट कैप करीब 5,630 करोड़ रुपये है।

विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन पर यह दांव ऐसे समय में लगाया है, जब कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट को लिस्ट कराने की तैयारी में है। इस महीने की शुरुआत में, ग्रीव्स कॉटन के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) का इनीशियल पब्लिक ऑफर लाने की मंजूरी दे दी। इस IPO में इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से ऑफर-फॉर-सेल भी शामिल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें