Greaves Cotton Share Price: ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में आज 10 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत की तेजी आई और यह 244.70 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह तेजी दिग्गज निवेशक विजय केडिया की ओर से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद आई है। विजय केडिया ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 12 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की करीब 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये है।