मंदी की यह चिंता मंगलवार को और बढ़ती नजर आई। अमेरिका में अगस्त के महंगाई आंकड़ों से पता चलता है कि आम चीजों की कीमतों में होने वाली बढ़त अमेरिकी सेंट्रल बैंक के लिए सरदर्द बनी हुई है। गौरतलब है कि यूएस फेड महंगाई से निपटने के लिए बहुत आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। अगस्त महीने में महंगाई का आंकड़ा 8.3 फीसदी पर रहने के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में टेक्नोलॉजी शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। वहीं, जानकारों का मानना था कि अगस्त में अमेरिकी की महंगाई 8.1 फीसदी पर रहेगी लेकिन यह उम्मीद से ज्यादा रही है। महंगाई के उम्मीद से ज्यादा रहने के चलते यह डर पैदा हो गया है कि यूएस फेड ब्याज दरों में ज्यादा आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी करेगा। जिससे अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी आ सकती है।