GRSE Share Price: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान इतना तेज रहा कि शेयर 18 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 14.35 फीसदी की तेजी के साथ 2189.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.26 फीसदी की तेजी के साथ 2264.65 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 25,522.19 करोड़ रुपये है।
