Get App

GRSE Share Price: Q4 में 118% बढ़ा मुनाफा तो चहके निवेशक, ताबड़तोड़ खरीदारी से 18% चढ़े शेयर

GRSE Share Price: कॉमर्शियल और इंडियन नेवी के जहाज को बनाने और मेंटेनेंस का काम करने वाली गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर आज रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े हैं। इसकी वजह ये है कि कंपनी को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है और यह डबल से अधिक हो गया। चेक करें कंपनी के रिजल्ट की खास बातें और डिविडेंड को लेकर ऐलान की

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 14, 2025 पर 3:53 PM
GRSE Share Price: Q4 में 118% बढ़ा मुनाफा तो चहके निवेशक, ताबड़तोड़ खरीदारी से 18% चढ़े शेयर
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर Garden Reach Shipbuilders & Engineers का शुद्ध मुनाफा 148.76 फीसदी उछलकर 244.25 करोड़ रुपये और 29.19 फीसदी उछलकर 1642.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

GRSE Share Price: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। यह रुझान इतना तेज रहा कि शेयर 18 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 14.35 फीसदी की तेजी के साथ 2189.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.26 फीसदी की तेजी के साथ 2264.65 रुपये पर पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 25,522.19 करोड़ रुपये है।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers की कैसी है कारोबारी सेहत

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शुद्ध मुनाफा 118.87 फीसदी उछलकर 244.25 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 61.66 फीसदी उछलकर 1642.04  करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शुद्ध मुनाफा 47.62% उछलकर 527.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 41.28 फीसदी उछलकर 5075.68 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने नतीजे के साथ-साथ प्रति शेयर 4.90 रुपये के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें