GSM Foils IPO Listing: फॉइल्स कंपनी की फ्लैट एंट्री ने किया निराश, एंट्री के बाद शेयरों में दिखी हलचल

GSM Foils IPO Listing: जीएसएम फॉइल्स ब्लिस्टर फॉइल्स और एलुमिनियम फार्मा फॉइल्स बनाती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 257 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

अपडेटेड May 31, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
GSM Foils IPO Listing: दवाईयों की पैकेजिंग के लिए फॉइल बनाने वाली जीएसएम फॉइल्स का ₹11.01 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-28 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

GSM Foils IPO Listing: दवाईयों की पैकेजिंग के लिए फॉइल बनाने वाली जीएसएम फॉइल्स (GSM Foils) के शेयरों की आज  NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 257 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 32 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 32 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 33.60 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 5 फीसदी मुनाफे में हैं।

GSM Foils IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

जीएसएम फॉइल्स का ₹11.01 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-28 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 257.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 247.10 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 34.40 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी प्लांट और मशीनरी की खरीदारी के साथ-साथ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


GSM Foils के बारे में

वर्ष 2019 में बनी जीएसएम फॉइल्स ब्लिस्टर फॉइल्स और एलुमिनियम फार्मा फॉइल्स बनाती है। इनका इस्तेमाल कैप्सूल और टैबलेट्स जैसी दवाईयों की पैकेजिंग में होता है। इसका कारोबार देश के 13 राज्यों और 1 यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 33.93 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 63.65 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 1.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 34 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 65.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 1.25 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 27.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Molbio Diagnostics का नवंबर में आ सकता है IPO, कितना फंड जुटाने पर है नजर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 31, 2024 10:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।