Molbio Diagnostics का नवंबर में आ सकता है IPO, कितना फंड जुटाने पर है नजर

Molbio Diagnostics IPO: मोलबायो की शुरुआत टेक्नोक्रेट और सीईओ श्रीराम नटराजन ने की थी। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 850 करोड़ रुपये का ग्रुप रेवेन्यू जनरेट किया। सलाहकारों के समूह को हाल ही में अंतिम रूप दिया गया है और इसमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, जेफरीज और IIFL कैपिटल शामिल हैं

अपडेटेड May 31, 2024 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
मोलबायो डायग्नोस्टिक्स सितंबर 2022 में यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाला गोवा का पहला स्टार्टअप बन गया।

Molbio Diagnostics IPO: डायग्नोस्टिक्स चेन स्टार्टअप मोलबायो डायग्नोस्टिक्स ​चालू वित्त वर्ष 2025 में अपना आईपीओ लाना चाहता है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। स्टार्टअप अपने आईपीओ से 2200-2400 करोड़ रुपये हासिल करना चाहता है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। Molbio Diagnostics में सिंगापुर की दिग्गज निवेश फर्म Temasek का निवेश है। साथ ही मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी (MOPE) का भी पैसा लगा है।

मामले की जानकारी रखने वालों में से एक ने कहा, "सलाहकारों के समूह को हाल ही में अंतिम रूप दिया गया है और इसमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, जेफरीज और IIFL कैपिटल शामिल हैं।"

यूनिकॉर्न बनने वाला गोवा का पहला स्टार्टअप


मोलबायो डायग्नोस्टिक्स सितंबर 2022 में यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाला गोवा का पहला स्टार्टअप बन गया। इसने टेमासेक और मौजूदा निवेशक एमओपीई से लगभग 680 करोड़ रुपये जुटाए। एक अन्य सोर्स का कहना है कि प्रस्तावित लिस्टिंग भारत में मॉलीक्यूलर डायग्नोस्टिक्स सेगमेंट में अपनी तरह की पहली लिस्टिंग है। यह मौजूदा निवेशकों के लिए आंशिक निकास विंडो की सुविधा प्रदान करेगी। प्रमोटर समूह की ओर से भी आंशिक तौर पर हिस्सेदारी कम करने की भी संभावना है।

नवंबर में आ सकता है Molbio Diagnostics IPO

मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि नवंबर में आईपीओ लॉन्च करने की योजना है। पिछले महीने के दौरान, डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और विजया डायग्नोस्टिक्स जैसे डायग्नोस्टिक स्टॉक में क्रमशः 12.31 प्रतिशत, 6.94 प्रतिशत और 19.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

NSE ने लॉन्च किया देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडेक्स

मोलबायो के बारे में अधिक जानकारी

मोलबायो की शुरुआत टेक्नोक्रेट और सीईओ श्रीराम नटराजन ने की थी। यह स्टार्टअप अपनी ट्रूनेट तकनीक- एक पॉइंट-ऑफ-केयर, पोर्टेबल, बैटरी से चलने वाले रियल-टाइम पीसीआर प्लेटफॉर्म के लिए जाना जाता है। ट्रूनेट का दावा है कि यह दुनिया का पहला पॉइंट-ऑफ-केयर मॉलीक्यूलर डायग्नोस्टिक प्लेटफॉर्म है, जिसे टीबी के डायग्नोसिस के लिए स्मीयर माइक्रोस्कोपी के रिप्लेसमेंट के रूप में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मंजूरी मिली है। एक​ रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 850 करोड़ रुपये का ग्रुप रेवेन्यू जनरेट किया। वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: May 31, 2024 9:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।