India's First EV Index: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड ने ईवी और नए जमाने के ऑटोमोटिव इंडेक्स को लॉन्च किया है। इसके जरिए मकसद ईवी इकोसिस्टम का हिस्सा बनने वाली कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है। यह देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) इंडेक्स होगा। एनएसई इंडेक्स ने एक बयान में कहा, "निफ्टी ईवी और नए जमाने के ऑटोमोटिव इंडेक्स के लॉन्च से ऐसे प्रोडक्ट्स के निर्माण में मदद मिलेगी, जो एसेट मैनेजर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल और नए जमाने के ऑटोमोटिव बाजार में निवेश करने का अवसर पैदा करेंगे, जिससे निवेशकों को निवेश का एक साधन मिलेगा।"
सरकार हमेशा ईवी अपनाने से संबंधित नीतियों को तैयार करने में सबसे आगे रही है, ताकि नवीनतम तकनीक वाले ईवी का निर्माण देश में किया जा सके और वैश्विक ईवी निर्माताओं की ओर से निवेश आकर्षित किया जा सके। इन सब से मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिले सके।
क्या है बेस डेट और बेस वैल्यू
नए थिमेटिक सूचकांक के लिए बेस डेट 2 अप्रैल, 2018 है और बेस वैल्यू 1,000 है। सूचकांक को छमाही आधार पर रीकॉन्स्टीट्यूट किया जाएगा और तिमाही आधार पर रीबैलेंस्ड किया जाएगा। यह सूचकांक एसेट मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करेगा और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), इंडेक्स फंड और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट के रूप में पैसिव फंड्स द्वारा ट्रैक किया जाने वाला रेफरेंस इंडेक्स होगा।