Credit Cards

ICICI Bank के 3 ऑफिस में GST अधिकारियों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, शेयर फ्लैट लेवल पर

ICICI Bank Share Price: पिछले एक साल में शेयर 32 प्रतिशत चढ़ा है। सर्च ऑपरेशन महाराष्ट्र GST अधिनियम, 2017 के सेक्शन 67(1), (2) के तहत चलाया जा रहा है। सितंबर तिमाही के आखिर तक बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो 1.97 प्रतिशत और नेट NPA रेशियो 0.42 प्रतिशत था

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
जुलाई—सितंबर 2024 तिमाही में ICICI Bank का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये हो गया।

महाराष्ट्र स्टेट GST डिपार्टमेंट ने 4 दिसंबर को प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के 3 ऑफिस में सर्च शुरू की। बैंक ने 4 दिसंबर को देर शाम एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कार्यवाही जारी है और बैंक, डेटा उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहा है। ICICI Bank ने सर्च को लेकर अभी और कोई जानकारी नहीं दी है। सर्च ऑपरेशन महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 के सेक्शन 67(1), (2) के तहत चलाया जा रहा है।

इस नए अपडेट से 5 दिसंबर को ICICI Bank के शेयरों पर निगेटिव असर दिखाई नहीं दिया। शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक चढ़कर 1342.75 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1.60 प्रतिशत बढ़त के साथ 1336.30 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये है।

एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत उछली कीमत


पिछले एक साल में शेयर 32 प्रतिशत चढ़ा है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,361.35 रुपये और निचला स्तर 970.05 रुपये है। एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत उछली है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

Q2 में ICICI Bank का मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI Bank का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय (NII) में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 20,048 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.97 प्रतिशत रह गया, जबकि एक तिमाही पहले यह 2.15 प्रतिशत था।

सितंबर के अंत में नेट NPA रेशियो 0.42 प्रतिशत पर लगभग स्थिर रहा, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह 0.43 प्रतिशत था। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, बैंक ने वित्त वर्ष 2024 में 1,42,890.94 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 40,888.27 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।

Vodafone Idea कर रही ₹2000 करोड़ जुटाने का प्लान, 9 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में होगा फाइनल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।