Credit Cards

Vodafone Idea कर रही ₹2000 करोड़ जुटाने का प्लान, 9 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में होगा फाइनल

Vodafone Idea Fund Raising: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में बीएसई पर 2.44% का उछाल देखा गया और यह ₹8.41 पर बंद हुआ। फंड जुटाने के प्लान के चलते कंपनी की सिक्योरिटीज में डीलिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 5 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर, 2024 तक बंद रहेगी

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea ने इस साल की शुरुआत में FPO के जरिए ₹18,000 करोड़ जुटाए थे।

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) का बोर्ड फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए सोमवार, 9 दिसंबर को मीटिंग करने वाला है। कंपनी का इरादा प्रमोटर्स में से एक वोडाफोन समूह से जुड़ी एक या अधिक एंटिटीज को प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर और/या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का है।

वोडाफोन आइडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके चलते, कंपनी की सिक्योरिटीज में डीलिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 5 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर, 2024 तक बंद रहेगी। वोडाफोन आइडिया ने इस साल की शुरुआत में भारत के सबसे बड़े फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए ₹18,000 करोड़ जुटाए थे। हालांकि, बीएसई पर शेयर अपने एफपीओ मूल्य ₹11 प्रति शेयर से 23% नीचे है।

इंडस टावर्स में बाकी 3% हिस्सेदारी भी बेचेगी वोडाफोन


एक अन्य अपडेट के मुताबिक, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने बुधवार, 4 दिसंबर को घोषणा की कि वह इंडस टावर्स में अपनी बाकी 3% इक्विटी हिस्सेदारी भी बेचेगी। इससे हासिल आय का इस्तेमाल वोडाफोन ग्रुप पीएलसी मुख्य रूप से अपने इंडियन एसेट्स के एवज में लिए गए 10.1 करोड़ डॉलर के सिक्योर्ड बकाया उधारों को चुकाने के लिए करेगी। इस कदम से वोडाफोन की इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी के डिसइनवेस्टमेंट का प्लान भी पूरा हो जाएगा, जिसे चरणबद्ध तरीके से किया जाना था।

Nifty Strategy for Today: RBI पॉलिसी के चलते कंसोलिडेशन दिखा सकता है बैंक निफ्टी, जानें आज निफ्टी के लिए कौन से लेवल है अहम

इस साल जून में वोडाफोन पीएलसी ने इंडस टावर्स में ₹15,300 करोड़ की हिस्सेदारी बेची, जिससे इसकी हिस्सेदारी घटकर 3% रह गई। 2022 में इसने 7% हिस्सेदारी बेची थी। इस अपडेट के सामने आने के बाद गुरुवार, 5 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया के साथ-साथ इंडस टावर्स के शेयरों में भी बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

2 सप्ताह में 18% चढ़ा वोडाफोन आइडिया शेयर

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में बीएसई पर 2.44% का उछाल देखा गया और यह ₹8.41 पर बंद हुआ। शेयर पिछले 2 सप्ताह में 18 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 58600 करोड़ रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।