GST Slabs: जीएसटी रेट में कटौती का काउंटडाउन शुरू, इन स्टॉक्स में निवेश का गोल्डेन चांस

GST Rate Cut Effect: पीएम मोदी ने देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर लाल किला से ऐलान किया कि इस साल दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म पेश किया जाएगा ताकि आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ हल्का हो। इस ऐलान ने मार्केट में काफी जोश भर दिया। जानिए कि ब्रोकरेजेज का इसे लेकर क्या कहना है और किन स्टॉक्स में अच्छा मौका है?

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
GST Rate Cut Effect: ब्रोकरेजेज फर्मों ने कुछ सेक्टर और स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनमें पीएम मोदी के ऐलान का अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।

GST Rate Cut Effect: इस साल दिवाली तक जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी है। इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्रचार से देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर किया। इस ऐलान ने घरेलू स्टॉक मार्केट में जोश भर दिया और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब डेढ़ फीसदी तक उछल गए। ऐलान पर एनालिस्ट्स भी बुलिश हैं। ब्रोकरेजेज फर्मों ने कुछ सेक्टर और स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनमें पीएम मोदी के ऐलान का अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।

Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि जीएसटी की दरें इस साल की चौथी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में सरल हो सकती हैं। जेफरीज का मानना है कि सीमेंट, दोपहिया और एसी पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% पर लाई जा सकती है। इसके अलावा बीमा, हाइब्रिड कार, प्रोसेस्ड फूड, कपड़े, जूते-चप्पल इत्यादि पर भी जीएसटी की दरों में कटौती हो सकती है। जेफरीज का यह भी कहना है कि पैसेंजर कारों पर भी दरों में कटौती हो सकती है।

Citi


ब्रोकरेज फर्म सिटी को उम्मीद है कि दवाओं, प्रोसेस्ड फूड्स, नॉन-अल्कोहलिक बेवरेजेज यानी सॉफ्ट ड्रिंक्स, कुछ प्रकार के कपड़े, एसी-फ्रिज जैसे व्हाइट गुड्स, बीमा और सीमेंट से जुड़ी कंपनियों को जीएसटी से जुड़े ऐलान का फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कैलकुलेशन है कि आम लोगों के लिए किए गए ऐलान जैसे कि जीएसटी में बदलाव, इनकम टैक्स की दरों में कटौती और ब्याज दरें कम होने से जो राहत मिलेगी, वह वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी का लगभग 0.7% से 0.8% हो सकता है। सिटी का मानना है कि फेस्टिव डिमांड बढ़ेगी और वित्त वर्ष 2027 में कंपनियों की कमाई बढ़ सकती है जिसका निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Goldman Sachs

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने कंज्यूमर सेगमेंट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स को सामने रखा है जो अभी 12% के स्लैब रेट में हैं और पीएम मोदी के ऐलान से इन्हें फायदा मिल सकता है। जैसे कि ट्रेंट के ₹1000 से ऊपर के कपड़े जिनकी कंपनी के ओवरऑल सेल्स में करीब एक-तिहाई हिस्सेदारी है और अधिकतर की बिक्री जूडियो के जरिए होती है, पेज इंडस्ट्रीज के ₹1000 से ऊपर कुछ आउटरवियर, बाटा के ₹1000 से अधिक दाम वाले जूते-चप्पल इत्यादि। इस ऐलान से नेस्ले, डाबल और टाइटन जैसे स्टॉक्स को फायदा मिल सकता है।

CLSA

सीएलएसए का मानना है कि सीमेंट जैसे मैटेरियल्स और एसी जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर जीएसटी की दर को 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। इसके चलते एसी की मांग बढ़ सकती है जिसमें इस बार काफी कमजोरी दिखी थी। सीमेंट और एसी की टोटल जीएसटी कलेक्शन में करीब 3.5% हिस्सेदारी है और ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इन पर जीएसटी रेट में कटौती इनपुट टैक्स क्रेडिट के नीचे आने से एडजस्ट हो जाएगा।

Bernstein

ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीव का मानना है कि सरकार के ऐलान से मार्केट को सपोर्ट मिलेगा लेकिन कैपेक्स में कटौती के चलते इसका पूरा असर नहीं दिखेगा। निफ्टी को लेकर ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि नियर टर्म में इकनॉमिक कमजोरी और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बावजूद इस साल के बाकी दिनों में अब निफ्टी हाई-सिंगल-डिजिट रिटर्न दे सकता है। सेक्टरवाइज बात करें तो बर्न्स्टीन का भरोसा इंडस्ट्रियल्स से अधिक कंज्यूमर-ओरिएंटेड सेक्टर्स पर बना हुआ है।

Tobacco & gaming stocks : केंद्र सरकार द्वारा SIN प्रोडक्ट्स पर 40% GST लगाने पर विचार, तंबाकू और गेमिंग शेयरों की चाल सुस्त

क्रिस वुड ने इंडियन मार्केट्स के लिए इन 2 बड़ी मुश्किलों के बारे में बताया, कहा-यूएस टैरिफ का नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

Steel stocks : एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Aug 18, 2025 11:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।