GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया, जिसके बाद आज 18 अगस्त शेयर बाजारों में भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में करीब 1.5 फीसदी तक उछल गए। पीएम मोदी ने कहा कि नया जीएसटी स्ट्रक्चर दिवाली तक लागू हो सकता है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।
