Get App

GST Reforms: अब कंजम्प्शन थीम वाले म्यूचुअल फंड्स देंगे तगड़ा रिटर्न? इस कारण बढ़ी उम्मीदें

GST Reforms: एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंज्यूमर स्पेंडिंग बढ़ने से कंजम्प्शन थीम वाले म्यूचुअल फंड्स का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। फाइनेंशियल रेडियंस के फाउंडर और सीएफपी राजेश मिनोचा ने बताया कि अगर GST दरों में कटौती का प्रस्ताव लागू होता है, तो इससे कंजम्प्शन में तेज उछाल आने की संभावना है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:21 PM
GST Reforms: अब कंजम्प्शन थीम वाले म्यूचुअल फंड्स देंगे तगड़ा रिटर्न? इस कारण बढ़ी उम्मीदें
एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST दरों में कटौती से मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया, जिसके बाद आज 18 अगस्त शेयर बाजारों में भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में करीब 1.5 फीसदी तक उछल गए। पीएम मोदी ने कहा कि नया जीएसटी स्ट्रक्चर दिवाली तक लागू हो सकता है, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

नई GST व्यवस्था में 5% और 18% के टैक्स स्लैब बरकरार रहेंगे, जबकि 12% और 28% के टैक्स स्लैब को खत्म किया जा सकता है। इससे गाड़ियां, टू-व्हीलर्स और FMCG कंपनियों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है। हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी GST दर को 18% से घटाकर शून्य किया जा सकता है।

हालांकि, तंबाकू और लग्जरी कार जैसे "सिन गुड्स" पर टैक्स 40% तक बढ़ सकता है। सरकार इस कदम से देश में कंजम्प्शन को बढ़ावा देना चाहती है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस कदम से जीडीपी ग्रोथ में 0.6% तक का इजाफा हो सकता है।

थीमैटिक फंड निवेशकों के लिए मायने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें