गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी ने आईपीओ के लिए जमा किये ड्राफ्ट पेपर्स

Gujarat Kidney and Super Speciality IPO News: गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी ने अधिग्रहण और विस्तार के लिए IPO के माध्यम से धन जुटाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। आईपीओ में केवल 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू शामिल होंगे। जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। लिहाजा 28 मार्च को दाखिल डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को मिलेगी

अपडेटेड Mar 31, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
गुजरात स्थित हेल्थकेयर कंपनी के पास वर्तमान में 250 बेड की ऑपरेटिंग क्षमता वाले छह मध्यम आकार के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और तीन फॉर्मेसी हैं

Gujarat Kidney and Super Speciality IPO News: गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी (Gujarat Kidney and Super Speciality) ने अधिग्रहण और विस्तार के लिए इनीशियल पब्लिक इश्यू (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। आईपीओ में केवल 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू शामिल होंगे। जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसलिए, 28 मार्च को दाखिल डीआरएचपी के अनुसार, आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को मिलेगी। गुजरात स्थित हेल्थकेयर कंपनी के पास 250 बेड की ऑपरेटिंग क्षमता वाले छह मध्यम आकार के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और तीन फॉर्मेसी है।

गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी ने अहमदाबाद में पारेख अस्पताल (Parekhs Hospital) के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए शुद्ध फ्रेश इश्यू आय में से 77 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है। इसके अलावा पहले से खरीदे गये अश्विनी मेडिकल सेंटर (Ashwini Medical Centre) के आंशिक भुगतान के लिए 12.4 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

Bulk & Block deals: Zomato और HAL में गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे लाखों शेयर, इन कंपनियों में भी हुई बड़ी डील्स


इसके अलावा, 30.16 करोड़ रुपये का उपयोग वडोदरा में एक नया अस्पताल स्थापित करने के लिए किया जायेगा। इसके साथ ही 7.28 करोड़ रुपये रोबोटिक्स उपकरण (robotics equipment) खरीदने में किया जायेगा। जबकि 1.5 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। शेष आईपीओ फंड का उपयोग इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 4.77 करोड़ रुपये के रेवन्यू पर 1.71 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इसके अलावा, सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में 18.67 करोड़ रुपये के रेवन्यू पर मुनाफा 5.63 करोड़ रुपये रहा।

निर्भय कैपिटल सर्विसेज (Nirbhay Capital Services) को गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।