Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 47 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 163 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में बॉश, आईजीएल, मैनकाइंड फार्मा, अरबिंदो फार्मा, बीपीसीएल, इन्फो एज के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। जबकि ट्रेंट, बीएसई, एंजेल वन, केफिन, बंधन बैंक और सीडीएसएल के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25400, 25500 और 25600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25400, 25300 और 25200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56900, 57000 और 57200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56500, 56400 और 56300 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
IGL Future : खरीदें - 224 रुपये, टारगेट - 235 रुपये, स्टॉपलॉस - 218 रुपये
Cipla Future : खरीदें - 1525 रुपये, टारगेट - 1580 रुपये, स्टॉपलॉस - 1490 रुपये
Hindustan Aeronautics Future : खरीदें - 5027 रुपये, टारगेट - 5200 रुपये, स्टॉपलॉस - 4900 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने HAL पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि HAL की जुलाई की एक्सपायरी वाली 5000 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 168 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 200 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 140 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)