HAL Share Price: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर स्प्लिट होंगे। इसे लेकर मंगलवार यानी 27 जून को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में फैसला होगा। कंपनी ने 8 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी ने किस रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का प्रस्ताव रखा है। स्टॉक स्प्लिट में एक तय रेश्यो में शेयरों की फेस वैल्यू कम हो जाती है और उसी हिसाब से शेयरों का भाव भी एडजस्ट होता है। इसमें निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन टोटल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है। स्टॉक स्प्लिट से मार्केट में कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है यानी लिक्विडिटी बढ़ती है।
HAL ने एक साल में दोगुना कर दिया निवेश
शेयरों के चाल की बात करें तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने एक साल में निवेशकों के पैसों को डबल कर दिया है। इस साल 2023 में अब तक यह 43 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 3700.20 रुपये (HAL Share Price) पर बंद हुआ है। इस महीने जून में अब तक यह 18 फीसदी से भी ज्यादा मजबूत हुआ है।
Hindustan Aeronautics के बारे में डिटेल्स
एचएएल सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है। जहाज बनाने के काम में यह 1942 से है। पहले इसका नाम हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट था। इसका नाम 1964 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड किया गया। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसके लिए मार्च 2023 तिमाही अच्छी नहीं रही। इसका शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 3,105.17 करोड़ रुपये से 8.8 फीसदी गिरकर 2,831.18 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इसी दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8 फीसदी उछलकर 12,494.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।