Tata Consumer Products और Haldiram ने डील की खबरों को नकार दिए हैं। खबर आई थी कि टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में नियंत्रणयोग्य हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। हल्दीराम स्नैक्स एंड फूड कंपनी है। यह डील होगी या नहीं होगी, यह तो समय बताएगा लेकिन इन खबरों से हल्दीराम सुर्खियों में आ गई है। बताया जाता है कि दोनों के बीच डील के रास्ते की बाधा हल्दीराम की वैल्यूएशन है। बताया जाता है कि हल्दीराम की वैल्यूएश 10 अरब डॉलर की है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू 3,622 करोड़ रुपये था। इसकी सहयोगी कंपनी हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू 5,248 करोड़ रुपये था। दोनों को मिलाकर रेवेन्यू 8,870 करोड़ रुपये था।