किसी मजबूत रेगुलेटरी सिस्टम की सबसे जरूरी शर्त में आर्म्स लेंथ और डिसक्लोजर शामिल हैं। खासकर आधुनिक फाइनेंशियल मार्केट्स के लिए यह और भी जरूरी है, क्योंकि आज माउस के सिर्फ एक क्लिक से दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर के अरबों डॉलर का ट्रांजेक्शन होता है। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर लगे हिंडनबर्ग रिसर्च के हालिया आरोपों को हमें इसी नजरिया से देखना होगा।