Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए टेक्सटाइल कंपनी Kusumgar Limited में नई हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस सौदे के तहत कुल 10,95,890 कंप्लसरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (CCPS) और 16.44 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस डील की कुल कीमत करीब ₹100 करोड़ है।