Get App

Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल ने इस टेक्सटाइल कंपनी के 16.44 लाख शेयर खरीदे, ₹100 करोड़ में हुई डील

Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए एक टेक्निकल टेक्सटाइल कंपनी में 16.44 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। कुल डील लगभग ₹100 करोड़ में हुई। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:48 PM
Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल ने इस टेक्सटाइल कंपनी के 16.44 लाख शेयर खरीदे, ₹100 करोड़ में हुई डील
मुंबई की Kusumgar Limited टेक्निकल टेक्सटाइल बनाती है

Motilal Oswal investment: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए टेक्सटाइल कंपनी Kusumgar Limited में नई हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस सौदे के तहत कुल 10,95,890 कंप्लसरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (CCPS) और 16.44 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस डील की कुल कीमत करीब ₹100 करोड़ है।

Motilal Oswal ने बताया कि यह निवेश उसके ट्रेजरी इन्वेस्टमेंट बुक का हिस्सा है। इसका मकसद लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल करना है। इस डील को सात दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

Kusumgar Limited का बिजनेस

मुंबई की Kusumgar Limited टेक्निकल टेक्सटाइल बनाती है, यानी ऐसे कपड़े जो इंडस्ट्री, मेडिकल, सुरक्षा या हाई-टेक इस्तेमाल के लिए खास तौर पर तैयार किए जाते हैं। यह वेवेन, कोटेड और लैमिनेटेड सिंथेटिक फैब्रिक्स बनाती है। इसके अलावा, कंपनी पॉलीएमाइड्स, पॉलिएस्टर फिलामेंट और पॉलियूरीथेन के जरिए हाई-परफॉर्मेंस टेक्सटाइल सॉल्यूशंस भी देती है। FY25 में इसका टर्नओवर ₹779 करोड़ रहा, जो FY24 के ₹467.91 करोड़ और FY23 के ₹301.65 करोड़ से काफी ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें