Havells India Share Price : पहली तिमाही में हैवेल्स (Havells India) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री से शेयर का जोश हाई रहा। ब्रोकरेज भी शेयर पर बुलिश है। BofA ने तो शेयर को डबल अपग्रेड दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को डबल अपग्रेड के साथ Buy रेटिंग दी और इसके टारगेट प्राइस को भी 1400 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1785 रुपये प्रति शेयर किया है।