Get App

Havells India: कमजोर नतीजों के बाद भी मैनेजमेंट कमेंट्री ने दिया बाजार को भरोसा, BofA ने शेयर को किया डबल अपग्रेड

Havells India Share Price: ब्रोकरेज भी शेयर पर बुलिश है। BofA ने तो शेयर को डबल अपग्रेड दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को डबल अपग्रेड के साथ Buy रेटिंग दी और इसके टारगेट प्राइस को भी 1400 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1785 रुपये प्रति शेयर किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 5:17 PM
Havells India: कमजोर नतीजों के बाद भी मैनेजमेंट कमेंट्री  ने दिया बाजार को भरोसा, BofA ने शेयर को किया डबल अपग्रेड
कमजोर नतीजों के बाद मैनेजमेंट कमेंट्री ने बाजार को सहारा दिया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि Q1 की चुनौतियां से बहुत फिक्र नहीं है।

Havells India Share Price :  पहली तिमाही में हैवेल्स (Havells India)  के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं, लेकिन मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री से शेयर का जोश हाई रहा। ब्रोकरेज भी शेयर पर बुलिश है। BofA ने तो शेयर को डबल अपग्रेड दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को डबल अपग्रेड के साथ Buy रेटिंग दी और इसके टारगेट प्राइस को भी 1400 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1785 रुपये प्रति शेयर किया है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि फेस्टिव सीजन से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। अर्निंग्स डाउनग्रेड का साइकल पीछे छूटा है और ऊंचाई से वैल्यूएशन 22% करेक्ट हुआ है। आगे वायर एंड केबल कारोबार में मजबूत मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

ब्रोकरेज की मानें तो फेस्टिव सीजन से Q2 और Q3 डिमांड को बूस्ट संभव है। AC सेगमेंट की बिक्री में सुधार संभव है।

मजबूत मैनेजमेंट कमेंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें