Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में दिवाली से पहले ही जश्न का माहौल है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार तीसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक की छलांग लगाकर 84,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर छू लिया। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 261 अंक गिरकर 83,206.08 तक फिसला गया था। वहीं निफ्टी भी 76 अंकों की गिरावट के साथ 25,508.60 पर खुला था। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार ने दिशा बदल दी।
