Get App

Bihar Elections 2025: "नेताओं ने सीटें बेच दी, इसलिए नहीं हुआ समझौता"; मनोज तिवारी का 'महागठबंधन' पर बड़ा आरोप

Bihar Elections 2025: मशहूर भोजपुरी सिंगर और दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को 'महागठबंधन' पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'महागठबंधन' के दलों के नेताओं के दिल में बिहार का विकास नहीं, बल्कि सीटों की खरीद-फरोख्त चल रही है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 1:57 PM
Bihar Elections 2025: "नेताओं ने सीटें बेच दी, इसलिए नहीं हुआ समझौता";  मनोज तिवारी का 'महागठबंधन' पर बड़ा आरोप
Bihar Elections 2025: मनोज तिवारी ने कहा कि 'महागठबंधन' में सीटों को लेकर लगातार खींचतान जारी है

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। इसी बीच BJP सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को 'महागठबंधन' पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'महागठबंधन' के दलों के नेताओं के दिल में बिहार का विकास नहीं, बल्कि सीटों की खरीद-फरोख्त चल रही है।

मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे इस बात का अनुभव है कि जब आपके दिल में राज्य का विकास नहीं होता, तो आप सीट शेयरिंग पर झगड़ते रहते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि महागठबंधन के कुछ नेताओं ने सीटें तक बेच दी हैं, इसलिए वे आपस में कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं। जब बिहार दिल में होता है, तो समझौते खुद-ब-खुद हो जाते हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा है।"

उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ NDA के घटक दल एकजुट हैं। वहीं महागठबंधन में सीटों को लेकर लगातार खींचतान जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि NDA ने पहले ही सीटों का बंटवारा कर लिया और उम्मीदवारों का चयन भी लगभग पूरा हो गया है। जबकि विपक्षी दल अभी भी अंदरूनी विवाद में उलझे हुए हैं।

नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, "हम पहले से ही नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे सभी नेताओं ने इसे स्पष्ट कर दिया है। विधायक दल की बैठक में नेता का चयन सिर्फ एक संवैधानिक औपचारिकता होती है। नीतीश कुमार पर पहले से ही मोहर लग चुकी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें