Havells India share price : 8 सितंबर को हैवेल्स इंडिया का स्टॉक 1444 रुपए पर स्थित 52-वीक हाई हिट करता दिखा है। आज एक्सचेंजों पर इस बिजली का सामान बनाने वाली कंपनी के 29 लाख शेयरों की खरीद बिक्री होती दिखी है। जबकि इसक औसत मासिक वॉल्यूम 29 लाख शेयरों का है। एनएसई पर दोपहर 1.00 बजे के आसपा हैवेल्स इंडिया का स्टॉक 76.45 रुपये या 5.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1446.85 रुपये पर दिख रहा था।
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में हैवेल्स इंडिया की कामकाजी आय सालाना आधार पर 13.90 फीसदी की बढ़त के साथ 4,834 करोड़ रुपये पर रही थी। जबकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.10 फीसदी बढ़कर 287 करोड़ रुपये पर रहा था। जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 100 आधार अंक बढ़कर 8 फीसदी पर रही थी।
यूबीएस ने हैवेल्स इंडिया के स्टॉक को 1900 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ 'खरीदने' की सिफारिश की है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि टियर-टू और टियर-थ्री शहरों में बिजली की आपूर्ति में लगातार सुधार से हैवेल्स इंडिया के लिए विकास के अवसर पैदा हो रहे हैं। उम्मीद करते है कि कंपनी इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग पर अपना फोकस जारी रखेगी क्योंकि इससे आंतरिक कार्यक्षमता में सुधार होता है और उत्पाद की गुणवत्ता सही रहती है।
हैवेल्स इंडिया ने पिछले महीने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसका इरादा राजस्थान के घिलोथ (Ghiloth)में एक नई उत्पादन इकाई स्थापित करने की है। कंपनी ने कहा था कि वह रेफ्रिजरेटर बनाने के लिए एक नई इकाई स्थापित करने की संभावना तलाश रही है। क्योंकि कंपनी वर्तमान में आउटसोर्सिंग के जरिए रेफ्रिजरेटर का कारोबार कर रही है।
बता दें कि हैवेल्स इंडिया इलेक्ट्रिकल और उपभोक्ता सामान बनाने के कारोबार में है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बिजली से चलने वाले उपकरण, लाइटिंग सोल्यूशन, पंखे और घरेलू उपकरणों का उत्पाद करती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।