Daily Voice : लंबी अवधि में डिजिटलीकरण से जुड़े शेयर कराएंगे कमाई, आईटी सेक्टर अब तेजी के लिए तैयार

Daily Voice : यूएस फेड की सितंबर में होने वाली बैठक पर बात करते हुए संतोष ने कहा कि अभी अमेरिका में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी और हो सकती है। दर में बढ़ोतरी पूरी तरह से फेड की व्याख्या पर निर्भर करेगी। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति अहम भूमिका निभाएंगे। सितंबर की नीति बैठक में भी दरों पर विराम जारी रह सकता है। वहीं, नवंबर में बढ़ोतरी हो सकती है

अपडेटेड Sep 08, 2023 पर 1:16 PM
Story continues below Advertisement
Daily Voice : आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे। तमाम रिसर्च एजेंसियों को भी लगता है अगले वर्ष से आईटी में फिर से तेजी आएगी। भारतीय आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट कमेंट्री भी इसी ओर इशारा कर रही है।

Daily Voice : मैं आईटी सेक्टर को लेकर पॉजिटिव हूं। आईटी सेक्टर स्ट्रक्चरल अपट्रेंड के दौर से गुजर रहा है। मौजूदा गिरावट कंपनियों की ओर से निर्णय लेने में हो रही देरी के कारण आई है। इस सेक्टर का वैल्यूएशन अभी भी अच्छा है। आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे। ये बातें मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले संतोष सिंह का कहना कि डिजिटलीकरण एक ऐसा थीम जिसको लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करना चाहिए।

अमेरिका में दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की उम्मीद

यूएस फेड की सितंबर में होने वाली बैठक पर बात करते हुए संतोष ने कहा कि अभी अमेरिका में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी और हो सकती है। दर में बढ़ोतरी पूरी तरह से फेड की व्याख्या पर निर्भर करेगी। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति अहम भूमिका निभाएंगे। सितंबर की नीति बैठक में भी दरों पर विराम जारी रह सकता है। वहीं, नवंबर में बढ़ोतरी हो सकती है। अगर महंगाई और बेरोजगारीको आंकड़े अनकूल रहते हैं तो फेड दरों में बिल्कुल भी बढ़ोतरी न करने का निर्णय ले सकता है।


आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कोविड के बाद कंपनियों द्वारा डिजिटलीकरण पर जोर के चलते आईटी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिली। हालांकि, अमेरिकी मंदी और यूरोप में मंदी की आशंका के कारण आईटी शेयर हमें दबाव में आते दिखे हैं। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि आईटी सेक्टर आगे भी दबाव में रहेगा। दुनिया भर की कंपनियां डिजिटलीकरण और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर खर्च करने को तैयार हैं। ऐसे में आईटी में आगे अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। इस सेक्टर का वैल्यूएशन अभी भी अच्छा है। आगे आईटी शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे। तमाम रिसर्च एजेंसियों को भी लगता है अगले वर्ष से आईटी में फिर से तेजी आएगी। भारतीय आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट कमेंट्री भी इसी ओर इशारा कर रही है।

क्या आपको लगता है कि चीन की आर्थिक समस्याएं अधिक गहरी हैं और केवल प्रोत्साहन पैकेज से कहीं अधिक की जरूरत है?

इस पर संतोष ने कहा कि कोविड के बाद चीनी अर्थव्यवस्था फिर पर मजबूत उछाल दिखाती दिखी। लेकिन जल्द ही ये लड़खड़ाने लगी है। चीन को कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चीन में आर्थिक समस्याएं बहुत गहरी जड़ें जमा चुकी हैं। इन समस्याओं से निपटने को लिए चीनी सरकार को बहुत कुछ करना होगा। सिर्फ तरलता बढ़ाने से काम नहीं चलेगा।

Trade Spotlight : असाही इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और केआरबीएल में अब क्या करें?

एक थीम जो आने वाले एक साल के लिए पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए?

इसके जवाब में संतोष ने कहा कि डिजिटलीकरण एक ऐसा थीम है जो लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में जरूर होना चाहिए। इस थीम को बढ़ते ई-कॉमर्स का फायदा मिलेगा। भारत में लगभग 80 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। भारत ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यह अनुमान लगाया गया है कि देश में लगभग 20 फीसदी इंटरनेट यूजर्स ही ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केट में विस्तार की बड़ी संभावनाएं हैं।

देश में फिनटेक, क्रेडिट कार्ड, बीमा और शेयर बाजारों में भाग लेने वाले लोग भी विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में काफी कम हैं। ऐसे में इस सेक्टर में ग्रोथ की अभी व्यापक संभावना है। भारत के पास सबसे उन्नत भुगतान प्रणालियों में से एक है। इसके साथ ही इस सेक्टर के लिए ग्लोबल स्तर पर सबसे अच्छे नियामकों में से एक (आरबीआई) है। ऐसे में डिजिटलीकरण लंबी अवधि के नजरिए से एक बहुत दमदार थीम है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 08, 2023 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।