HCL Tech आज निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में शामिल, MSCI में वेटेज घटने से लगा झटका

Buzzing Stocks: HCL Technologies के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो इस साल अब तक इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस समय तमाम फंड मैनेजरों को ये शेयर अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक इस समय 1215 रुपए के अपने 52 वीक हाई से 10.5 फीसदी नीचे दिख रहा है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
MSCI इंडेक्स में HCL टेक्नोलॉजीज का वेटेज कम कर दिया गया है, जिसके चलते इस शेयर से लगभग 9.7 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Buzzing Stocks: MSCI की समीक्षा के बाद इस इंडेक्स में हुए बदलाव के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में इस टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर 12:10PM के आसपास 33.90 रुपए यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1112.55 के स्तर पर दिख रहे थे। आज का इस शेयर का दिन का हाई 1130 रुपए और दिन का लो 1100 रुपए है। आज ये शेयर Nifty50 index का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में रहा है।

    नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) के अभिलाष पगारिया (Abhilash Pagaria) का कहना है कि MSCI इंडेक्स में HCL टेक्नोलॉजीज का वेटेज कम कर दिया गया है, जिससे चलते इस शेयर से लगभग 9.7 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।

    ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव ने इस बारे में जारी अपने नोट में रहा है कि MSCI इंडेक्स में इस स्टॉक का प्रोफार्मा वेटेज 1.5 फीसदी है और अब वेटेज में 0.2 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। इसके चलते HCL Technologies के 70 लाख शेयरों की बिक्री होगी।


    नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने बताया है कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज के साथ ही जिन अन्य शेयरों में वेटेज में कमी के कारण बिकवाली होने की संभावना है, वे हैं जिंदल स्टील एंड पावर (-$19 मिलियन), श्रीराम फाइनेंस (-$14 मिलियन) और एसीसी (-$12 मिलियन)। इनमें भी सबसे ज्यादा बिकवाली अदानी ट्रांसमिशन (-$145 मिलियन), अदानी टोटल गैस (-$110 मिलियन) और अदानी एंटरप्राइजेज (-$161 मिलियन) में देखे जाने की संभावना है।

    Daily Voice: नए जमाने की टेक कंपनियों के वैल्यूशन अभी भी महंगे, आगे आईटी कंपनियों में आएगी तेजी

    HCL Technologies के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो इस साल अब तक इस स्टॉक में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस समय तमाम फंड मैनेजरों को ये शेयर अच्छा लग रहा है। ये स्टॉक इस समय 1215 रुपए के अपने 52 वीक हाई से 10.5 फीसदी नीचे दिख रहा है। स्टॉक का 52 वीक लो 877.35 रुपए का है। स्टॉक का वॉल्यूम 1660797 शेयर और मार्केट कैप 301800 रुपए है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।