Get App

IPO प्राइस से 22% चढ़ सकता है HDB फाइनेंशियल का शेयर, एमके ग्लोबल ने दी "Buy" रेटिंग, जानें टारगेट

HDB Financial Services Shares: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है। कंपनी के शेयर आज 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर करीब 13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 835 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने लिस्टिंग के पहले ही इस नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को 'Buy' रेटिंग दे दी थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:16 AM
IPO प्राइस से 22% चढ़ सकता है HDB फाइनेंशियल का शेयर, एमके ग्लोबल ने दी "Buy" रेटिंग, जानें टारगेट
HDB Financial Shares: ब्रोकरेज ने HDB फाइनेंशियल के शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

HDB Financial Services Shares: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है। कंपनी के शेयर आज 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर करीब 13 फीसदी के प्रीमियम के साथ 835 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने लिस्टिंग के पहले ही इस नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को 'Buy' रेटिंग दे दी थी। ब्रोकरेज ने कहा कि वह HDB फाइनेंशियल के छोटे टिकट साइज वाले कस्टमर बेस, प्रोडक्ट डावर्सिफिकेशन और मजबूत बिजनेस मॉडल को देखते हुए इस शेयर पर बुलिश है।

ब्रोकरेज ने HDB फाइनेंशियल के शेयर के लिए 900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके 740 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 22 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। वहीं इसके 835 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से यह करीब 8 फीसदी तेजी की संभावना है।

मजबूत नींव और HDFC बैंक का सपोर्ट

Emkay ने बताया कि HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC बैंक की सहयोगी कंपनी है जिसे शुरुआत से ही बॉटम-अप अप्रोच से खड़ा किया गया है। कंपनी के पास 1.9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, 1.1 लाख करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और देशभर में फैले 1,770 ब्रांच का मजबूत नेटवर्क हैं।

ब्रोकरज के अनुसार, HDFC बैंक की बैकिंग के चलते HDB को AAA रेटिंग के साथ सस्ता और पर्याप्त फंड मिला। ब्रांड को मजबूत पहचान मिली और इसे एक बड़े स्तर का लेंडिंग फ्रेंचाइजी बनने का मौका मिला।

डायवर्सिफाइड मॉडल और ग्रोथ की संभावनाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें