Get App

एनालिस्ट्स ने HDFC AMC, NMDC और Tata Communications पर दांव लगाने की सलाह दी

मार्केट कमजोरी के साथ खुले। फिर यह कमजोरी बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 12 बजे 1200 प्वाइंट्स तक गिर गया था। फिर, मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली। 12.24 बजे सेंसेक्स 253 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 81,543 रुपये पर था। उसके बाद फिर से यह लाल निशान में आ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 12:53 PM
एनालिस्ट्स ने HDFC AMC, NMDC और Tata Communications पर दांव लगाने की सलाह दी
मानसजायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल ने LIC Housing Finance के शेयरों को बेचने की सलाह दी है।

स्टॉक मार्केट में 13 दिसंबर को गजब का उतारचढ़ाव देखने को मिला। मार्केट कमजोरी के साथ खुले। फिर यह कमजोरी बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 12 बजे 1200 प्वाइंट्स तक गिर गया था। फिर, मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली। 12.24 बजे सेंसेक्स 253 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 81,543 रुपये पर था। निफ्टी 58 प्वाइंट्स यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 24,607 पर था। उसके बाद फिर से दोनों सूचकांक लाल निशान में आ गए।

टेक्निकल एनालिस्ट्स मानस जायसवाल, मितेश ठक्कर और सुदीप शाह का मानना है कि उतारचढ़ाव वाले इस मार्केट में 13 दिसंबर को कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।

LIC Housing Finance

मानसजायसवाल डॉट कॉम के मानस जायसवाल ने LIC Housing Finance के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉपलॉस 621 रुपये पर लगाना होगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 13 दिसंबर को 12:30 बजे 2.21 फीसदी गिरकर 618.30 रुपये पर चल रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें