स्टॉक मार्केट में 13 दिसंबर को गजब का उतारचढ़ाव देखने को मिला। मार्केट कमजोरी के साथ खुले। फिर यह कमजोरी बढ़ती चली गई। सेंसेक्स करीब 12 बजे 1200 प्वाइंट्स तक गिर गया था। फिर, मार्केट में शानदार रिकवरी देखने को मिली। 12.24 बजे सेंसेक्स 253 प्वाइंट्स यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 81,543 रुपये पर था। निफ्टी 58 प्वाइंट्स यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 24,607 पर था। उसके बाद फिर से दोनों सूचकांक लाल निशान में आ गए।
