HDFC Bank की ओर से अब फंड जुटाने का ऐलान किया गया है। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कई Debt Instruments के माध्यम से 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के दौरान फैसले को अंतिम रूप दिया गया। एक नियामक फाइलिंग में इसको लेकर जानकारी भी दी गई। बैंक की ओर से बताया गया कि इन उपकरणों में इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के उद्देश्य से दीर्घकालिक बॉन्ड, अतिरिक्त टियर I पूंजी का हिस्सा बनने वाले स्थायी ऋण उपकरण और टियर II पूंजी बॉन्ड शामिल हैं।