Get App

HDFC Bank की फंड जुटाने की योजना, Debt Instruments से जोड़े जाएंगे 60000 करोड़ रुपये

19 अप्रैल 2024 को HDFC Bank के शेयर प्राइज ने 1534.20 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी इसके साथ ही शेयर में 2.64 फीसदी की तेजी भी देखने को मिली वहीं एनएसई पर शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 1757.50 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 10:17 PM
HDFC Bank की फंड जुटाने की योजना, Debt Instruments से जोड़े जाएंगे 60000 करोड़ रुपये
HDFC Bank ने फंड जुटाने का ऐलान किया है।

HDFC Bank की ओर से अब फंड जुटाने का ऐलान किया गया है। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कई Debt Instruments के माध्यम से 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के दौरान फैसले को अंतिम रूप दिया गया। एक नियामक फाइलिंग में इसको लेकर जानकारी भी दी गई। बैंक की ओर से बताया गया कि इन उपकरणों में इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के उद्देश्य से दीर्घकालिक बॉन्ड, अतिरिक्त टियर I पूंजी का हिस्सा बनने वाले स्थायी ऋण उपकरण और टियर II पूंजी बॉन्ड शामिल हैं।

फंड जुटाने की योजना

फंड इकट्ठा करने का प्रयास अगले बारह महीनों में शुरू होने की उम्मीद है और इसे निजी प्लेसमेंट मोड के माध्यम से सुविधाजनक बनाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए एचडीएफसी बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी और किसी भी नियामक शर्तों के अनुपालन की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया है। एचडीएफसी बैंक ने नेट प्रॉफिट में 0.9% क्रमिक वृद्धि दर्ज की, जो कुल 16511.9 करोड़ रुपये है। हालांकि, यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल से कम रहा, जिसमें 18,361.5 करोड़ रुपये के प्रॉफिट का अनुमान लगाया गया था।

डिविडेंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें