IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले बड़ी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से दो दिन पहले अपना फिटनेस टेस्ट पूरा करने के साथ जमकर प्रैक्टिस की है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के खेलने की पूरी उम्मीद है। बता दें ट्रेनिंग के दौरान हीली के पिंडली में चोट लग गई थी। चोट की वजह से वह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच नहीं खेल सकीं। उस समय ताहलिया मैकग्रा ने टीम की कप्तानी की थी।
