Get App

IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बुरी खबर, फिट हुई ऑस्ट्रेलिया की ये धाकड़ खिलाड़ी!

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की चोट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पिंडली में चोट की वजह से हीली इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच नहीं खेल पाई थी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:14 PM
IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बुरी खबर, फिट हुई ऑस्ट्रेलिया की ये धाकड़ खिलाड़ी!
Alyssa Healy: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर है

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले बड़ी खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से दो दिन पहले अपना फिटनेस टेस्ट पूरा करने के साथ जमकर प्रैक्टिस की है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली के खेलने की पूरी उम्मीद है। बता दें ट्रेनिंग के दौरान हीली के पिंडली में चोट लग गई थी। चोट की वजह से वह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच नहीं खेल सकीं। उस समय ताहलिया मैकग्रा ने टीम की कप्तानी की थी।

एलिसा हीली पूरे वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में रही हैं। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार शतक जड़े, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया सभी लीग मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहा।

एलिसा हीली ने किया प्रैक्टिस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को हीली की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल मैच से दो दिन पहले कड़ी ट्रेनिंग की है।” आईसीसी ने आगे कहा, “मुंबई में हीली ने अपनी अच्छी रिकवरी के पॉजिटिव संकेत दिखाए। उन्होंने सेशन की शुरुआत में फिटनेस टेस्ट पास किया, इसके बाद विकेटकीपिंग ड्रिल में हिस्सा लिया और फिर पूरा नेट सेशन किया। सेशन के दूसरे हिस्से में उन्हें नेट बॉलर्स के खिलाफ बड़े शॉट खेलते हुए भी देखा गया।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें