Credit Cards

HDFC Bank 19 अक्टूबर को जारी करेगा Q2 नतीजे, इनसाइडर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो कब से कब तक रहेगी क्लोज

HDFC Bank Q2 Results Date: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,791.90 रुपये है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
16 सितंबर को HDFC Bank का शेयर बीएसई पर 1670 रुपये के करीब फ्लैट लेवल पर है।

HDFC Bank Q2 Result: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजे शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को सामने आएंगे। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 19 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही नतीजों और छमाही नतीजों पर चर्चा और मंजूरी के लिए मीटिंग करेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने यह भी कहा है कि सेबी के नियमों के अनुसार, बैंक की सिक्योरिटीज में सौदेबाजी के लिए ट्रेडिंग विंडो डेजिग्नेटेड एंप्लॉयीज, डायरेक्टर्स आदि के लिए मंगलवार, 24 सितंबर 2024 से लेकर सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (दोनों डेट शामिल) तक बंद रहेगी।

16 सितंबर को एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 0.34 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1671 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 12.74 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत और 6 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुई है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,791.90 रुपये है, जो 3 जुलाई 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,363.45 रुपये है, जो 14 फरवरी 2024 को क्रिएट हुआ था।

जून तिमाही में 33% बढ़ा मुनाफा


अप्रैल-जून 2024 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 12,370 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल इनकम बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही, जो जून 2023 तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस एनपीए रेशियो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। 10 मई 2024 को बैंक ने शेयरधारकों को 19.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया।

जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में नए शेयरों की एंट्री, HDFC Bank का बढ़ा दबदबा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।