HDFC Bank में आएगा ₹15800 करोड़ का निवेश? ये शेयर भी MSCI के इंडेक्स में होंगे शामिल

MSCI November Rejig: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बडे़ बैंक HDFC Bank में 188 करोड़ डॉलर का भारी-भरकम निवेश आ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो दिन बाद 7 नवंबर को MSCI के इंडेक्सों में फेरबदल होगा और इसमें एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ेगा। इसके अलावा कुछ और शेयरों को भी इस फेरबदल का फायदा मिलेगा

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
इंडेक्स में जो शेयर शामिल होते हैं, उनमें निवेश आने की उम्मीद रहती है तो कुछ ऐसे भी स्टॉक्स हैं जिनके बाहर होने के आसार हैं।

MSCI November Rejig: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बडे़ बैंक HDFC Bank में 188 करोड़ डॉलर का भारी-भरकम निवेश आ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि दो दिन बाद 7 नवंबर को MSCI के इंडेक्सों में फेरबदल होगा और इसमें एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ेगा। इसके अलावा कुछ और शेयरों को भी इस फेरबदल का फायदा मिलेगा। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), बीएसई (BSE), एल्केम लैब्स (Alkem Labs) और ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के भी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने के आसार दिख रहे हैं। वोल्टास के भी शामिल होने के आसार दिख रहे हैं। कौन-सा शेयर शामिल होगा और कौन-सा नहीं, इसे लेकर ऐलान 7 नवंबर को होगा और फिर लागू यह 25 नवंबर को होगा।

स्टॉकवाइज कितना निवेश आने के आसार?

नुवामा की कैलकुलेशन के मुताबिक ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ने पर इसमें 188 करोड़ डॉलर (15.8 हजार करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है। इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 30.6 करोड़ डॉलर (2.6 हजार करोड़ रुपये), बीएसई में 25.7 करोड़ डॉलर (2.16 हजार करोड़ रुपये), ओबेरॉय रियल्टी में 21.8 हजार करोड़ डॉलर (1.83 हजार करोड़ रुपये), एल्केम में 21.1 करोड़ डॉलर (1.77 हजार करोड़ रुपये) और कल्याण ज्वैलर्स में 21 करोड़ डॉलर (1.77 हजार करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है। अगर वोल्टास भी इंडेक्स में शामिल होता है तो इसमें 30.6 करोड़ डॉलर (2.57 हजार करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है।


इसके अलावा MSCI के स्मॉलकैप इंडेक्स में कई नई कंपनियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, ओला इलेक्ट्रिक, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, यूरेका फोर्ब्स, आधार हाउसिंग, पीसी ज्वैलर्स, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स और अलाइड ब्लेंडर्स शामिल हैं। नुवामा का अनुमान है कि इन कंपनियों के शामिल होने से इनमें करीब 10.6 करोड़ डॉलर (891.48 करोड़ रुपये) तक का निवेश आ सकता है।

ये शेयर हो सकते हैं बाहर

इंडेक्स में जो शेयर शामिल होते हैं, उनमें निवेश आने की उम्मीद रहती है तो कुछ ऐसे भी स्टॉक्स हैं जिनके बाहर होने के आसार हैं। नुवामा का मानना है कि फ्यूजन फाइनेंस, टीसीआई एक्सप्रेस, सनोफी कंज्यूमर, हिताची एनर्जी और हिंदुजा ग्लोबल MSCI के इंडेक्स से बाहर हो सकता है।

Amara Raja Shares: Q2 नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, निवेश का मौका या बेच दें शेयर?

Top Mutual Funds Schemes: एक साल में 72% गुना रिटर्न, म्यूचुअल फंड्स की ये स्कीमें हैं दमदार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।