Get App

HDFC Bank का शेयर पहली बार ₹2000 के पार, छुआ रिकॉर्ड हाई; दो प्रमुख वजहों से बढ़ी खरीद

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक का शेयर एक साल में लगभग 17 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में लगभग 9 प्रतिशत नीचे आया है। बैंक अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाला है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 12:15 AM
HDFC Bank का शेयर पहली बार ₹2000 के पार, छुआ रिकॉर्ड हाई; दो प्रमुख वजहों से बढ़ी खरीद
HDFC Bank के शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी है।

HDFC Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के शेयर में 26 जून को दिन में 2.3 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर की कीमत 2027.40 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई तक चली गई। यह पहली बार है, जब शेयर ने 2000 रुपये का मार्क क्रॉस किया है। शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। कारोबार बंद होने पर शेयर 2023 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

इस तेजी की एक अहम वजह HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को माना जा रहा है। यह कंपनी एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी है। पब्लिक इश्यू 25 जून को खुला और 27 जून को बंद होगा। अभी तक यह 1.23 गुना भर चुका है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO का साइज 12500 करोड़ रुपये है।

इसमें 2,500 करोड़ रुपये के 3.38 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर HDFC Bank की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा, यानि ये 10,000 करोड़ रुपये HDFC Bank की झोली में जाएंगे। IPO से पहले कंपनी में HDFC Bank के पास 94.3% हिस्सेदारी थी। IPO के लिए प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है।

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार को

सब समाचार

+ और भी पढ़ें