Get App

HDFC Bank Share: सुपरस्टार या बेकार, लंबा इंतजार करने वाले निवेशकों को क्या निराश नहीं करेगा शेयर!

HDFC Bank Share: हालांकि कुछ ब्रोकरेज हाउस का भरोसा अब भी इस शेयर पर बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म निर्मल बांग ने HDFC BANK के शेयरों के लिए 2095 रुपए का टारगेट दिया है। जो इसके मौजूदा शेयर प्राइस से 26 फीसदी ज्यादा है

Pratima Sharmaअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 10:17 PM
HDFC Bank Share: सुपरस्टार या बेकार, लंबा इंतजार करने वाले निवेशकों को क्या निराश नहीं करेगा शेयर!
अगस्त में MF ने HDFC Bank में 8200 करोड़ रुपए के शेयर बेचे

HDFC Bank Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की दमदार लिस्टिंग के अलावा आज शेयर बाजार से एक बड़ी खबर आई है जो निवेशकों की फिक्र बढ़ा सकता है। खबर ये है कि HDFC Bank पर अब म्यूचुअल फंड्स का भरोसा भी कम हो गया है। अगस्त में म्यूचुअल फंड्स ने HDFC Bank के 8,200 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। अगर आप भी HDFC Bank के इनवेस्टर हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि आखिरी क्यों HDFC Bank के शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही है। इस साल पहले FII ने HDFC Bank के शेयर बेचे थे। अब अगस्त में म्यूचुअल फंड हाउस ने शेयर बेचे।

आखिर ऐसी क्या वजह है कि पिछले 4 साल से लगातार जितने भी बड़े निवेशक हैं वो HDFC Bank के शेयरों से निकल रहे हैं? इस बैंकिंक स्टॉक पर लगातार सेलिंग प्रेशर क्यों बना हुआ है। ऐसे में क्या रिटेल इनवेस्टर्स को HDFC Bank के शेयरों से तुरंत निकल जाना चाहिए या और इंतजार करना चाहिए? एक निवेशक के तौर पर आपका ये सब जानना जरूरी है।

4 साल से तेजी का इंतजार

अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो आपने ये जरूर ध्यान दिया होगा कि पिछले 4 साल में HDFC Bank के शेयर 1800 का लेवल तक नहीं छू पाए हैं। साल 2021 से ही यह शेयर बार-बार 1730-1750 के बीच पिस रहा है। ऐसे में म्यूचुअल फंड हाउस पर भी परफॉर्मेंस का प्रेशर था जिसकी वजह से अब वो भी थक-हारकर HDFC Bank के शेयरों से निकल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें