HDFC Bank Share Price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की दमदार लिस्टिंग के अलावा आज शेयर बाजार से एक बड़ी खबर आई है जो निवेशकों की फिक्र बढ़ा सकता है। खबर ये है कि HDFC Bank पर अब म्यूचुअल फंड्स का भरोसा भी कम हो गया है। अगस्त में म्यूचुअल फंड्स ने HDFC Bank के 8,200 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। अगर आप भी HDFC Bank के इनवेस्टर हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि आखिरी क्यों HDFC Bank के शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही है। इस साल पहले FII ने HDFC Bank के शेयर बेचे थे। अब अगस्त में म्यूचुअल फंड हाउस ने शेयर बेचे।