Get App

HDFC Bank Share price: 1675 रुपए के ऊपर टिका तो स्टॉक में 1690/1700 रुपए का स्तर संभव

HDFC Bank Share : कॉनकॉल में बैंक के मैनेजमेंट ने आगे कहा कि अर्बन क्षेत्रों में कंज्यूमर स्पेंडिंग में सुस्ती दिख रही है। अर्बन क्षेत्रों में सुस्ती से प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में चुनौतियां हैं। रुपये में गिरावट से इंपोर्ट,महंगाई और निवेशक सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है। ट्रंप पॉलिसी की अनिश्चितता से इक्विटी मार्केट से आउटफ्लो हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 11:21 AM
HDFC Bank Share price: 1675 रुपए के ऊपर टिका तो स्टॉक में 1690/1700 रुपए का स्तर संभव
CLSA का कहना है कि बैंक की लोन ग्रोथ में कमी है। वहीं, NIM और असेट क्वालिटी स्टेबल हैं। FY27 में ही लो ग्रोथ डिपॉजिट रेश्यो 90 फीसदी पर पहुंच सकता है। वहीं, मैक्वायरी की राय है कि बैंक का मुनाफा उम्मीद के मुताबिक रहा है

HDFC बैंक से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। इस स्टॉक ने कल आखिरी 1 घंटे में अच्छी रिकवरी दी थी। निफ्टी और निफ्टी बैंक में HDFC बैंक के दम पर शॉर्ट कवरिंग हुई। HDFC बैंक में शॉर्ट कवरिंग और कोटक में लॉन्ग जुड़े हैं। अब सवाल ये है कि अब आगे HDFC बैंक की चाल कैसी रह सकती है और इसमें क्या होनी चाहिए निवेश की रणनीति। इसके पहले ये जान लेते हैं कि कल हुई HDFC बैंक की कॉनकॉल में मैक्रो स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है। बैंक के मैनेजमेंट ने कहा है कि कम लिक्विडिटी से लेंडिंग और बारोइंग पर असर पड़ रहा है।

इस कॉनकॉल में बैंक के मैनेजमेंट ने आगे कहा कि अर्बन क्षेत्रों में कंज्यूमर स्पेंडिंग में सुस्ती दिख रही है। अर्बन क्षेत्रों में सुस्ती से प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में चुनौतियां हैं। रुपये में गिरावट से इंपोर्ट,महंगाई और निवेशक सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है। ट्रंप पॉलिसी की अनिश्चितता से इक्विटी मार्केट से आउटफ्लो हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग से खर्चों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी कैपेक्स में आगे रिकवरी की उम्मीद है। सर्विस सेक्टर में एक्सपोर्ट ग्रोथ मजबूत है। महंगाई में धीरे-धीरे कमी आ रही है।

आगे कैसी रह सकती है स्टॉक की चाल

HDFC बैंक के शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नतीजों के बाद HDFC बैंक में शॉर्ट कवरिंग दिखी है। शॉर्ट कवरिंग के बाद रिवर्सल में यह स्टॉक कल 200 DEMA तक चढ़ा। वीरेंद्र का कहना है कि अगर HDFC बैंक 1675 रुपए के ऊपर टिका तो 1690/1700 रुपए का स्तर संभव है। आने वाले सत्रों में HDFC बैंक 1690/1700 रुपए के आस पास रह सकता है। कॉल राइटर्स भी इसी रेंज में दिख रहे हैं। 1610/1600 रुपए पर कई महीनों का बेस है। ये पुट राइटर्स का जोन भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें