HDFC बैंक से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। इस स्टॉक ने कल आखिरी 1 घंटे में अच्छी रिकवरी दी थी। निफ्टी और निफ्टी बैंक में HDFC बैंक के दम पर शॉर्ट कवरिंग हुई। HDFC बैंक में शॉर्ट कवरिंग और कोटक में लॉन्ग जुड़े हैं। अब सवाल ये है कि अब आगे HDFC बैंक की चाल कैसी रह सकती है और इसमें क्या होनी चाहिए निवेश की रणनीति। इसके पहले ये जान लेते हैं कि कल हुई HDFC बैंक की कॉनकॉल में मैक्रो स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है। बैंक के मैनेजमेंट ने कहा है कि कम लिक्विडिटी से लेंडिंग और बारोइंग पर असर पड़ रहा है।
